The Lallantop

Zomato से खाना मंगाना और भी महंगा हुआ, अब इस बात के भी दीजिए पैसे

Zomato ‘long distance service fee’ शुरू कर रहा है. ये सर्विस फीस फिक्स नहीं है. माने दूरी के हिसाब से चार्ज लगेगा. समझते हैं Zomato का लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप.

Advertisement
post-main-image
Zomato का नया चार्ज

अंग्रेजी में एक शब्द होता है inevitable. माने ये तो होना ही था. ये तो पहले से तय ही था. भारत के ई-कॉमर्स, OTT और डिलीवरी प्लेटफॉर्म का भी यही हाल है. पहले-पहल सारी सर्विस मुफ्त में दीं फिर थोड़े पैसे लिए. फिर थोड़े और लिए. फिर हर बात के पैसे लेने स्टार्ट किए. अब बिना बात के पैसे ले रहे हैं. माने आज दुग्गल साब का मन हुआ तो बस ये वाला चार्ज लगा दो. बात करेंगे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के नए चार्ज की. एक और नया चार्ज. एकदम, कुछ ऐसा ही ख्याल अपने भी पेट में आया.

Advertisement

Zomato, 4 किलोमीटर से ज़्यादा की डिलीवरी के लिए "लंबी दूरी की सेवा शुल्क" बोले तो ‘long distance service fee’ शुरू कर रहा है. ये सर्विस फीस फिक्स नहीं है. माने दूरी के हिसाब से चार्ज लगेगा. समझते हैं Zomato का लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप.

पास से खाना तो भी ज्यादा पैसे चुकाना

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म यूजर्स से प्लेटफॉर्म फीस तो ले ही रहा है. इसके साथ में Surge pricing तो है ही सही. माने छटाक भर पानी गिर गया तो एक्स्ट्रा पैसा लगेगा. पीक टाइम है मतलब लंच या डिनर का वक्त तो ज्यादा पैसा देना होगा. माने लिस्ट प्राइस पर तो भोजन मिलने से रहा. यहां तक तो ठीक था लेकिन अब ‘long distance service fee' देने को भी तैयार रहिए.

Advertisement

Zomato, Swiggy, Zepto Cafe की '10-15 मिनट वाली डिलीवरी' में खुशी नहीं, झोल ढूंढिए!

आपको रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करना है और वो आपके पते से 4 किलोमीटर से ज्यादा दूर है तो ऑर्डर पर सारे चार्जेस के साथ 15 रुपये और देने होंगे. दूरी 6 किलोमीटर या उससे ज्यादा है तो फिर 25 से 35 रुपये देने को तैयार रहिए. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म अपने से जुड़े रेस्टोरेंट से मिलने वाले कमीशन को 30 फीसदी तक बढ़ाने का विचार कर रहा है. कुछ रेस्टोरेंट मालिक तो इसके 45 फीसदी तक बढ़ने की बात भी कह रहे हैं.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कोविड से पहले, Zomato समेत सभी फ़ूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स 4-5 किलोमीटर के दायरे में मुफ़्त डिलीवरी देते थे. महामारी के बाद जब कई रेस्टोरेंट बंद हो गए, तो इसे बढ़ाकर 15 किलोमीटर कर दिया गया था.

मगर अब तो पड़ोस वाले चाचा की दुकान की दाल भी, आपको एक्स्ट्रा पैसे दिए बिना मिलने से रही.

वीडियो: गाजा में भूख से मरने की कगार पर हजारों बच्चे, खाना न मिला तो मौत तय

Advertisement