‘फ़ोनों में महाफ़ोन’ iPhone 15 की ब्रिकी 22 सितंबर से चालू है. कोई Blinkit से ऑर्डर करने में लगा हुआ है, कोई स्टोर पर जाकर ख़रीद रहा है. इतनी भारी डिमांड माने भसड़. ऐसे भी कई वीडियोज़ दिखे, जिनमें फ़ोन खरीदने के लिए लोग जूतम-पैजार तक उतर आए हैं.
iPhone 15 Pro ख़रीदने गए थे, मिल नहीं रहा था तो दुकानवाले से मारा-मारी कर ली!
घटना का वीडियो वायरल है. क्रोमा स्टोर में ग्राहक और कर्मचारियों के बीच मारपीट हो रही है. दिल्ली पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की है.

दिल्ली के कमला नगर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल है. क्रोमा स्टोर में ग्राहक और कर्मचारियों के बीच मारपीट हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्टोर के कर्मचारियों ने ग्राहकों को बताया कि उनके iPhone की डिलीवरी में देरी होगी. बस इसी बात पर ग्राहक भड़क गया और कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों ग्राहकों ने कर्मचारियों को लात-घूसों से पीटा और उनकी टी-शर्ट भी खींचकर फाड़ दी. स्टोर में मौजूद बाक़ी कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की.
वीडियो वायरल हुआ तो रवायतन दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की. आजतक से जुड़े हिमांशु की रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ़ CRPC 107/151 के तहत कार्रवाई की.
लोग क्या बोले?अब जाते-जाते आपको ये भी बता देते हैं कि कॉमेंट्स में लोग इस वीडियो पर क्या बोल रहे हैं. राहुल गुप्ता नाम के यूज़र ने लिखा,
“ज़्यादा सुख, दुख को जन्म देता है. जेल में चलाना अब आईफ़ोन-15 प्रो.”
एक यूज़र ने मिर्जापुर के मुन्ना भैया का मीम आईफ़ोन के लिए शेयर किया, जिसपर लिखा है-
“जलवा है हमारा.”
ये भी पढ़ें: 4.75 करोड़ रुपये का iPhone 15 Cover! भाई किस चीज से बनाया है?
विकास आनंद नाम के यूज़र ने लिखा,
“हाय रे दिवानगी! लोग मार खाने और मारने पर उतारू हो गए हैं आइफ़ोन के लिए.”
एक यूज़र ने लिखा,
“ऐसा तो अपने देश में ऑक्सीजन के लिए भी कोई नहीं लड़ा कोविड के टाइम.”
क्या आप भी ऐसे ही आई-फ़ोन ख़रीदने के लिए उत्सुक हैं? अगर हैं तो बिना लड़ाई के भी फ़ोन मिल जाएगा. भले ही एक-दो दिन बाद. लेकिन मिल जाएगा. लड़ाई मत कीजिए!
वीडियो: 'मजा नहीं आया" आईफोन 15 लॉन्च के बाद ऐप्पल के नए गैजेट पर एक्सपर्ट ने क्या बता दिया?