महाबोरिंग iPhone 15 लॉन्चिंग पर टेक एक्सपर्ट ने ऐप्पल को बुरा रगड़ दिया!
Apple ने ज्यों ही iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया और कहा 'All New Design' तो बस मीम वालों को मिल गया माल.
iPhone 15 लॉन्च हो ही गया. इतना पढ़ते ही आप कहोगे कि काहे भईया ऐसा काहे बोल रहे. काहे लंबी-लंबी सांसें भरकर लॉन्चिंग की बात बता रहे. दरअसल ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया कह रहा. आमतौर पर सोशल मीडिया ऐप्पल इवेंट (Apple Event 2023) खत्म होने के बाद ऐप्पल की मौज लेना चालू करता है. लेकिन इस बार तो बीच इवेंट ही पब्लिक के सब्र का इम्तेहान हो गया. पब्लिक बोलने लगी, अरे यार कितना ज्ञान दे रहे भाई. सीधे प्रोडक्ट दिखाओ ना. फिर जब ऐप्पल ने प्रोडक्ट दिखाया तब तो भरी हुई पब्लिक मानो फट ही गई.
ऐप्पल ने ज्यों ही iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया और कहा 'All New Design', तो बस मीम वालों को मिल गया माल. किसी ने डिजाइन के लिए लताड़ा तो कोई कलर के लिए सुनाने लगा. सबसे पहले टेक एक्सपर्ट Marques Brownlee का पोस्ट देखिए. उन्होंने लिखा,
"हाहाहा, उसने कहा All New Design वो भी सपाट चेहरे के साथ. मतलब बिना किसी भाव भंगिमा के."
आपको लगेगा कि सबसे पहले भाई का पोस्ट क्यों बता रहे. तो जनाब ऐप्पल ने अपने इवेंट की शुरुआत में ही इनकी खूब तारीफ की थी. मगर लगता है जैसे Marques को उससे कोई फर्क पड़ा नहीं. अब बात करें डिजाइन की तो क्या ही कहें. इमोजी से काम चला लीजिए.
अब जरा एक और एक्सपर्ट Ian Zelbo का पोस्ट देखिए.
अगर आपको ग्रे, लाइट ग्रे, डार्क ग्रे और फिर से लाइट ग्रे फोन चाहिए तो ऐप्पल के पास जुगाड़ है. कहने का मतलब आईफोन के कलर्स में गुल खिलाया है. इयान उसको लेकर मौज लेते दिखे.
अब बात करें ऐप्पल के इवेंट की तो वो इस बार बोरिंग हो रखा था. हर लाइन के बाद कार्बन न्यूट्रल और प्योर एनर्जी की बात होने लगती. इससे पब्लिक के साथ RJ Shonali भी आजिज आ गईं. उनका पोस्ट साफ बता रहा.
"ऐप्पल वालों फालतू की बकवास बंद करो और सीधे प्रोडक्ट और कीमत बताओ."
Jon Prosser जो एक और टेक एक्सपर्ट हैं वो भी परेशान नजर आए. पोस्ट देखिए
"कर सकते हैं क्या... शायद कर सकते हैं क्या प्रोडक्ट की बात."
बहुत देर गोल-गोल घुमाने के बाद ऐप्पल ने बताया कि अब आईफोन में टाइप-सी मिलेगा. ऐप्पल ठहरा ऐप्पल. लगी इसके बारे में बताने. नई खोज बता दिया. पब्लिक तो भरी बैठी थी ही. Loki Naidu नाम के हैंडल से कैपिटल लेटर्स में INNOVATION के साथ हल्क की फोटो ने सब बयां कर दिया.
वैसे टाइप सी के लिए तो गूगल ने भी ऐप्पल की मौज ली थी. कैसे वो आप यहां क्लिक करके जान लीजिए. सागर नाम के यूजर आईफोन 14 और आईफोन 15 के बीच अंतर पर आएं वाली पोस्ट डाल दिए.
डगलस नाम के शख्स ने ये मीम शेयर किया.
अब ये कोई रहस्य तो रहा नहीं कि पिछले कुछ सालों से आईफोन एक से नजर आते हैं. विश्वास नहीं तो यहां क्लिक करके देख लीजिए. बाकी रहा ऐप्पल तो उसकी कहानी तो चलती रहेगी.