The Lallantop

दिल्ली: जमानत पर छूटे 22 साल के गैंग मेंबर की सरेआम हत्या, पिछले 3 महीनों में 9वां शूटआउट

Delhi Shootout: खबर है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. आरोपी कथित तौर पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्य हैं. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

Advertisement
post-main-image
मृतक की पहचान 22 साल के अमित लाकरा के तौर पर हुई है (फोटो- इंडिया टुडे)

दिल्ली के मुंडका में जमानत पर जेल से छूटे एक गैंग मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Gang Member Shot Dead Delhi). पुलिस के मुताबिक, मामला गैंग वॉयलेंस का है. हत्या के पीछे प्रतिद्वंदी गैंग का हाथ बताया जा रहा है. हमलावरों ने शख्स के घर के पास उसे छह गोलियां मारीं. पुलिस ने बताया कि शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान 22 साल के अमित लाकरा के तौर पर हुई है. वो डकैती के एक मामले में जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर बाहर निकला था. 9 नवंबर को मुंडका में उसकी हत्या हुई. खबर है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. आरोपी कथित तौर पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्य हैं. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. अमित के गोगी गैंस से जुड़े होने की बात सामने आई है.

बता दें, राजधानी में पिछले तीन महीनों में इस तरह के शूटआउट के करीब नौ मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

13 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों को शक है कि मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. इसके बाद 27 सितंबर को नारायणा में एक कार शोरूम में गोलीबारी हुई. उस घटना में अमेरिका में रहने वाले वॉन्टेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था. 28 सितंबर को नांगलोई में एक मिठाई की दुकान पर बदमाशों ने रंगदारी मांगने के बाद फायरिंग की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहा गया कि घटना में गोगी गैंग शामिल हो सकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सराय काले खां में महिला से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, एक विकलांग है

26 अक्टूबर को दिल्ली के रानी बाग में एक व्यवसायी के आवास पर भी इसी तरह गोलीबारी हुई. सूत्रों से पता चला कि हमले की साजिश अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर पवन शौकीन ने रची थी. कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. 4 नवंबर को नांगलोई में एक प्लाइवुड शोरूम को कथित तौर पर गोगी गिरोह ने निशाना बनाया. उसी दिन अलीपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में एक और गोलीबारी हुई थी. 6 नवंबर को दो अलग-अलग घटनाओं में पश्चिम विहार और द्वारका में गोलीबारी हुई.

Advertisement

वीडियो: लॉरेंस गैंग को लेकर अमेरिका ने भारत को भेजा अलर्ट, अनमोल बिश्नोई की बड़ी जानकारी मिली है

Advertisement