जुलाई महीने में कई कारें लॉन्च हुईं. इसमें Kia Carens Clavis EV, BMW 2 Series Gran Coupe, MG M9 और Updated Mahindra XUV 3XO शामिल हैं. वहीं, ऑटोमोबाइल की दुनिया में सबसे बड़ी खबर Tesla के भारत लॉन्च से जुड़ी थी. कंपनी ने शोरूम ओपन करने के साथ ही अपने Model Y को भी पेश किया. इसके अलावा वियतनामी कंपनी VinFast ने भी जुलाई में ही भारत में अपना पहला शोरूम खोला. इसी तरह अगस्त महीना भी कारों की दुनिया के लिए खास होने वाला है. क्योंकि इस महीने कई बड़े ब्रांड्स अपनी कारें लॉन्च कर रहे हैं.
Mahindra की नई कॉम्पेक्ट SUV से लेकर VinFast V7: अगस्त में लॉन्च होने वाली कारें
Car launches in August 2025: अगस्त 2025 में कई बड़ी कंपनियों की कारें लॉन्च हो रही हैं. इसमें वियतनाम की कंपनी VinFast भी शामिल है, उसकी दो कारें भारतीय बाजार में दस्तक देगी. हालांकि, इनकी बुकिंग 15 जुलाई से ही शुरू हो गई है.
.webp?width=360)

1 अगस्त को Volvo की बेस्ट सेलिंग कार XC60 facelift लॉन्च हो गई है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 71.90 लाख रुपये है. इस कार में लेवल 2 ADAS, 8 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. XC60 facelift में 6 कलर अवेलेबल हैं. बाकी, इस फेसलिफ्ट में भी 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा.
Mercedes-AMG CLE 53 Coupe
12 अगस्त को Mercedes-AMG CLE 53 Coupe लॉन्च होगी. CLE 53 Coupe में 3 लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन -6 इंजन मिलेगा. ये कार 9 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगी. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 250किमी/घंटा होगी. बताया ये भी जा रहा है कि CLE 53 Coupe, 4.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

महिंद्रा 15 अगस्त को कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी. ये कार 'nu' मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. इस SUV का नाम अभी सामने नहीं आया है. लेकिन Thar Roxx जैसे ये डिजाइन वाली ये कार बोलेरो रेंज या XUV 3XO से काफी अलग होगी. इससे जुड़ी ज्यादा डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि ये 1.3 लीटर या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है. बाद में इसका हाइब्रिड पावरट्रेन भी पेश किया जा सकता है.
Mahindra Vision Concepts
15 अगस्त के दिन महिंद्रा अपने विजन सीरीज X, T, S और SXT जैसे मॉडल को भी दिखाएगी. विजन T, पूरी तरह से थार इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप का एक और डेवलपमेंट हो सकता है. वहीं, विजन S महिंद्रा स्कॉर्पियो लाइन-अप का तीसरा मॉडल हो सकता है.
VinFast VF 7
वियतनामी कंपनी VinFast भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV VF7 अगस्त में ही लॉन्च करेगी. ये SUV 70.8kWh की LFP बैटरी के साथ आती है. दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 450km से 431km तक की रेंज दे सकती है. बाकी, इस कार में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, 12.9 इंच की टचस्क्रीन भी दी जाएगी.

अगस्त महीने में ही VinFast कंपनी एक और मॉडल VF6 भी लॉन्च करेगी. ये कार VF7 से थोड़ी छोटी होगी. इसमें 59.6kWh की बैटरी मिलेगी, जो 480km तक की रेंज दे सकती है. बाकी, VF6 और VF7 दोनों के लिए प्री-बुकिंग 15 जुलाई से शुरू हो गई है. बता दें कि VinFast का इंडिया में पहला शोरूम हाल ही में गुजरात में खोला गया है.
वीडियो: ट्रंप का भारत पर तंज, पाकिस्तान के साथ मिलकर ऑयल ट्रेड डील की