The Lallantop

‘डर, पैनिक अटैक, फिर बेवजह थप्पड़,’ वायरल थप्पड़कांड के दौरान फ्लाइट में और क्या हुआ?

पीड़ित हुसैन मजूमदार ने बताया कि उन्होंने आरोपी शख्स के साथ किसी तरह की कोई बदतमीजी नहीं की थी. बावजूद इसके उसने उन्हें थप्पड़ जड़े. घटना 1 अगस्त को मुंबई से सिलचर जा रही इंडिगो 6E-2387 फ्लाइट में हुई थी. एक को पैसेंजर ने पैनिक अटैक के दौरान पीड़ित को थप्पड़ जड़ दिए थे.

Advertisement
post-main-image
बीच फ्लाइट के दौरान यात्री को आया था पैनिक अटैक. इसी दौरान एक दूसरे यात्री ने पीड़ित को जड़ा था थप्पड़. (वीडियो ग्रैब)

IndiGo की फ्लाइट में पैनिक अटैक से जूझ रहे एक शख्स को थप्पड़ मारा गया था. अब पीड़ित शख्स का बयान सामने आया है. पीड़ित शख्स की पहचान हुसैन अहमद मजूमदार (32) है. वह असम के कछार के रहने वाले हैं और मुंबई के होटल में काम करते हैं. हुसैन ने बताया कि फ्लाइट में चढ़ने के बाद वह काफी डरे हुए थे. इसी दौरान उन्हें पैनिक अटैक आया. लेकिन एक को-पैसेंजर ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिए.

Advertisement

घटना 1 अगस्त को मुंबई से सिलचर जा रही इंडिगो 6E-2387 फ्लाइट में हुई थी. कोलकाता में फ्लाइट का हॉल्ट था. इसी दौरान यह घटना हुई. घटना का वीडियो भी सामने आया था. जब शख्स को पैनिक अटैक उसके बाद दो केबिन क्रू मेंबर्स पीड़ित की मदद करते हुए उन्हें विमान से बाहर ले जा रहे थे. तभी किनारे की सीट पर बैठे एक यात्री ने अचानक मजूमदार को जोर से थप्पड़ मार दिया.

पीड़ित हुसैन मजूमदार ने मीडिया को बताया

Advertisement

“मैं रात के 2 बजे फ्लाइट में चढ़ा था. मैं डरा हुआ था और मेरा शरीर कांप रहा था, इसलिए मैं एक यात्री के बगल में बैठ गया. मैंने उसका नाम पूछा. उसने अपना नाम हफीजुल रहमान बताया. मैं समझ गया कि वह मुसलमान है और मैंने उसे सलाम किया. इसी दौरान मुझे पैनिक अटैक आया. लेकिन मुझे देखते ही वह अपना आपा खो बैठा और मुझे 3-4 थप्पड़ मार दिए.”

हुसैन मजूमदार ने यह भी कहा कि उन्होंने आरोपी शख्स के साथ किसी तरह की कोई बदतमीजी नहीं की थी. उन्होंने आगे बताया,

“केबिन क्रू ने बीच-बचाव की कोशिश की. फ्लाइट में मौजूद लोगों ने आरोपी को इसके लिए डांटा और पूछा कि उसने मुझे थप्पड़ क्यों मारा? केबिन क्रू ने मुझे पानी दिया और मुझे शांत करने की कोशिश की.”

Advertisement

मजूमदार ने यह भी बताया कि कोलकाता में उतरने के बाद उन्हें और आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इसके बाद उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इसकी वजह से उनकी सिलचर वाली फ्लाइट छूट गई थी.

यह भी पढ़ेंः Indigo फ्लाइट में शख्स को पैनिक अटैक आया, दूसरे यात्री ने थप्पड़ मार दिया, बोला- ‘प्रॉब्लम कर रहा है’ 

मजूमदार ने कहा, 

“थप्पड़ लगने की वजह से मेरे सिर में दर्द हो रहा है और मुझे आसानी से उठने में दिक्कत हो रही है.”

समय पर घर न पहुंच पाने की वजह से उनका परिवार सकते में आ गया था. उन्होंने पुलिस में हुसैन के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में वह असम के बारपेटा में रेलवे स्टेशन के पास मिले. यह जगह सिलचर से 400 किलोमीटर दूर है. 

वहीं उनके घर पहुंचने से परिवार में खुशी का माहौल है. उन्होंने आरोप लगाया कि विमान से उतरने के बाद एयरलाइन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. उन्हें अकेला छोड़ दिया. सिलचर की फ्लाइट भी छूट गई. परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि एयरलाइन ने हुसैन को घर नहीं पहुंचाया और इसकी वजह उन्हें घर से काफी दूर जाकर उन्हें वापस लाना पड़ा.

उधर, आरोपी की पहचान हफीजुल रहमान के तौर पर हुई है. उसे कोलकाता में उतरते ही हिरासत में ले लिया गया था. लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया.

वीडियो: इंडिगो फ्लाइट में शख्स ने यात्री को मारा थप्पड़, लोग गुस्साए, तो एक्शन हो गया

Advertisement