बलूच नेता मीर यार बलूच ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक खुले पत्र में कड़ी चेतावनी देते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें विशाल तेल और खनिज भंडारों के स्वामित्व के बारे में गुमराह किया है. मीर यार बलूच का कहना है कि तेल, गैस, तांबा, लिथियम, यूरेनियम और दुर्लभ मृदा खनिजों सहित ये संसाधन 'बलूचिस्तान गणराज्य' के हैं, न कि पाकिस्तान के, जो उनके अनुसार इस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहा है. क्या है इस चिट्ठी में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
'जनरल मुनीर ने आपको धोखा दिया', डॉनल्ड ट्रंप को लिखी चिट्ठी में बलोच नेता का सनसनीखेज दावा
मीर यार बलूच का कहना है कि तेल, गैस, तांबा, लिथियम, यूरेनियम और दुर्लभ मृदा खनिजों सहित ये संसाधन 'बलूचिस्तान गणराज्य' के हैं, न कि पाकिस्तान के.
Advertisement
Advertisement
Advertisement