The Lallantop

दिल्ली एसिड अटैक: ब्रेकअप होने पर सचिन ने दोस्तों के साथ रची साजिश, ऑनलाइन खरीदा था तेजाब

छात्रा पर तेजाब फेंकने वालों ने लोकेशन छिपाने के लिए भी बड़ा खेल खेला

Advertisement
post-main-image
एसिड फेंकने के तीनों आरोपी अरेस्ट हुए | फोटो: आजतक

दिल्ली के द्वारका में छात्रा पर एसिड फेंकने (Delhi Acid Attack) की घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा पर फेंकने के लिए तेजाब ऑनलाइन खरीदा था. पुलिस ने इस घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा और हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया,

इस घटना का मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा (20 साल), दूसरा हर्षित अग्रवाल उर्फ हनी (19 साल)और तीसरा वीरेंद्र सिंह उर्फ़ सोनू (22 साल) है. सचिन ने ऑनलाइन एसिड मंगवाया था, एसिड कितना इफेक्टिव है इसकी जांच कर रहे हैं.

Advertisement

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने ये भी बताया,

सचिन और पीड़ित आपस में दोस्त थे. कुछ महीने पहले दोनों की दोस्ती टूट गई थी. पीड़िता अब लड़के से बात नहीं करना चाहती थी. एसिड अटैक से पहले सचिन ने हर्षित और वीरेंद्र के साथ पूरी प्लानिंग की, सचिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था, सचिन ने ही एसिड पीड़िता पर फेंका था, मोटरसाइकिल हर्षित चला रहा था.

लोकेशन छिपाने के लिए बड़ा खेल खेला

पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र का इस कहानी में काफी अहम रोल है. वीरेंद्र, सचिन का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर किसी दूसरी लोकेशन पर था. ऐसा इसलिए किया गया जिससे सचिन की लोकेशन पुलिस को घटना वाली जगह पर न दिखे.

Advertisement
बहन ने की आरोपियों की पहचान

एसिड अटैक की ये घटना शुक्रवार, 14 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे हुई थी. छात्रा की उम्र 17 साल है और घटना के समय वो अपनी छोटी बहन के साथ सड़क पर खड़ी थी. तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने दो लड़कों पर शक जताया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.

घटना के बाद पीड़िता की छोटी बहन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचान लिया. पीड़िता की बहन ने कैमरे की फुटेज से पहचान लिया कि बाइक पर बैठे दो लोग हनी और सचिन थे. उसके मुताबिक ये दोनों उसकी बहन को पहले से जानते थे. साथ ही दोनों का उसकी दीदी से कुछ इश्यू हुआ था, जिसके बाद से बात बंद हो गई थी. 

उधर, इस मामले पर पुलिस ने मीडिया को बताया कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़ित छात्रा का इलाज चल रहा है. और उसकी हालत अब स्थिर है.

CCTV में कैद हुआ दिल्ली एसिड अटैक, सामने से आए दो लड़कों ने मुंह पर फेंका तेजाब!

Advertisement