The Lallantop

दिल्ली केस : एक्सीडेंट से पहले स्कूटी पर दो लड़कियां थी, एक्सीडेंट होते ही एक डरकर भाग गई!

गाड़ी के एक्सल में फंस गया था लड़की का पैर, 13 किलोमीटर तक शव घसीटा!

post-main-image
एक्सीडेंट से पहले स्कूटी पर दो लड़कियां थी (फोटो-आजतक)

दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए एक्सीडेंट मामले में कई नए अपडेट आए हैं. CCTV देखकर पता चला है कि एक्सीडेंट से पहले स्कूटी पर दो लड़कियां थीं (CCTV Delhi Accident Latest Update). उस रात वो एक बर्थडे पार्टी में गई थीं. पुलिस के मुताबिक, जब कार और स्कूटी की टक्कर हुई तो एक लड़की डरकर वहां से भाग गई. वहीं दूसरी लड़की कार के सामने आ गई और उसे कुचल दिया गया. दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से केस को लेकर डीटेल रिपोर्ट मांगी है. 

सीसीटीवी में क्या दिखा?

कई सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को करीब 6-7 फुटेज मिले हैं, जिसमें कार और लड़कियों की आवाजाही दिखी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि एक्सीडेंट के बाद पीड़िता का पैर गाड़ी के एक्सल में फंस गया था. इसके बाद गाड़ी ने बॉडी को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा. अन्य लड़की ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि ये घटना महज एक एक्सीडेंट था. 3 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लड़की का बयान दर्ज किया जाएगा. खबर है कि दोनों लड़कियां कुछ दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गई थीं. उन दोस्तों से भी पूछताछ की गई है.

बता दें कि इस घटना की शुरुआती जानकारियों के मुताबिक, ये खबरें भी आई थीं कि जिस लड़की का एक्सीडेंट हुआ, उसे 4 किलोमीटर तक गाड़ी से घसीटा गया था. 

नशे में धुत थे आरोपी!

दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पांचों आरोपी नशे में धुत थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के खिलाफ IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों का दावा है कि गाड़ी में तेज गाने बज रहे थे और वो इस बात से अनजान से कि लड़की फंसी हुई है. इस बात की जांच के लिए पुलिस अब डमी का इस्तेमाल करेगी. कार की मकैनिक और फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी. 

2 दिसंबर को शव का पोस्ट मोर्टम किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि पीड़िता का रेप हुआ या नहीं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले पर पुलिस कमीशनर संजय अरोड़ा से बात की. उनसे घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. केस की इन्क्वायरी जांच विशेष आयुक्त शालिनी सिंह करेंगी. पुलिस मंगलवार, 3 जनवरी की शाम तक रिपोर्ट सौंपेगी.

वीडियो: दिल्ली में लड़की को कार से घसीटा, मां ने सरकार से क्या मांग कर दी?