मध्य प्रदेश के छतरपुर में चौरई गांव के रितेश की शादी थी. बारात निकलने की तैयारी में थी. रितेश घोड़ी पर चढ़े, लेकिन तभी गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. हंगामा होने लगा. इतना कि पुलिस को आना पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में भी रितेश की बारात पर पत्थरबाजी होने लगी. हालात को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैसे के गोले छोड़ने पड़े.
घोड़ी चढ़ने पर दलित दूल्हे पर बरसे पत्थर, फिर पुलिस ने वो किया जिसकी मिसाल देते नहीं थकेंगे
दलित दूल्हे पर पत्थर फेंकने वालों ने सोचा नहीं होगा पुलिस ऐसा भी कर देगी. मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है.

ये सब इसलिए हुआ कि रितेश दलित समुदाय से आते हैं और गांव के एक दूसरे समुदाय को रितेश का घोड़ी चढ़ना गवारा नहीं था.
दूल्हा घोड़ी चढ़ा, तो गांव में बवाल हो गया!आजतक के लोकेश चौरसिया की रिपोर्ट के मुताबिक छतरपुर में चौरई गांव में दलित युवक रितेश अहिरवार की शादी थी. इस दौरान जब रितेश घोड़ी पर चढ़े, तो गांव के कुछ दबंग लोगों ने विरोध किया. हंगामा शुरू हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दूल्हा बने रितेश के परिवार को देवी पूजन के दौरान सुरक्षा दी. इसके बाद गांव के दबंग लोगों ने रितेश की बारात पर पथराव शुरू कर दिया.
इस पत्थरबाजी में सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) शशांक जैन सहित 4 पुलिस वालों को भी चोटें आईं. फिर छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित सांघी के निर्देश पर गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. पुलिस ने दूल्हे के परिवार को भरोसा दिया कि उन्हें जैसे बारात निकालनी हो, वैसे बारात निकालें. पुलिस ने कहा कि दूल्हा जहां से चाहे अपनी बारात निकलवा सकता है.

फिर पुलिस की मौजूदगी में दलित दूल्हे की बारात निकली. बारात चौरई गांव से सागर जिले के शाहगढ़ गई. रितेश की शादी हुई और वो अपनी दुल्हन के साथ गांव वापस लौटे.
छतरपुर के SP अमित सांघी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा,
पांच आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश“बक्सवाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव में एक समुदाय में शादी थी. ये लोग गांव में जब देवी पूजन के लिए निकले तब दूसरे समुदाय ने कुछ आपत्ति की. गांव में पुलिस बल भेजा गया था. लेकिन इसी दौरान दूसरे समुदाय ने पथराव कर दिया. इसके बाद और पुलिस बल भेजा गया. गांव में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में गांव के कार्यक्रम शांति से हुए. बारात शाहगढ़ क्षेत्र में जानी थी. वहां पर भी शादी के कार्यक्रम संपन्न हुए. बारात वापस लौट आई है. अभी शांति का माहौल है.”
पुलिस ने इस पूरे मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें शासकीय काम में बाधा डालने, मारपीट, हरिजन एक्ट के तहत FIR हुई है.
SP अमित सांधी ने बताया कि मामले में पुलिस की तरफ से FIR हुई है क्योंकि पुलिस को चोटें आई थीं और थाना बक्सवाहा की गाड़ी का एक कांच भी टूटा था. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ना घोड़ी इनकी है, ना दूल्हा इनका है, फिर भी घोड़ी चढ़ने पर धमकाने वाले कौन हैं ये दबंग?