The Lallantop

'वैलेंटाइन डे' पर गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, गांव वालों ने देख लिया, फिर शादी करा दी

पुलिस ने बतााया कि दोनों के परिवार की रजामंदी के बाद उनकी शादी कराई गई है.

Advertisement
post-main-image
युवक-युवती की शादी कराई गई. (फोटो- इंडिया टुडे)

बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) से एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस जोड़े की शादी हो रही है, उन्हें गांव वालों ने वैलेंटाइन डे पर एक साथ देख लिया था. इसके बाद गांववालों ने दोनों की शादी करा दी.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े रंजीत सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक पटना के सैदपुर गांव का रहने वाला है. वहीं युवती बराह गांव की रहने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, युवक का एक रिश्तेदार बराह गांव में ही रहता है. युवक पिछले कुछ दिनों से अपने उसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. वैलेंटाइन डे के दिन युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया.

युवती उससे मिलने पहुंची, तभी दोनों को गांव वालों ने साथ देख लिया. गांव के लोगों ने इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को दे दी. जिसके बाद युवती के परिवार वालों ने युवक के परिवार वालों को बुलाया. दोनों परिवार ने आपसी रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी.

Advertisement
पुलिस को मिली जानकारी

वैलेंटाइन डे पर हुई इस शादी की गांव भर में काफी चर्चा हो रही है. वहीं किसी ने शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो बाद में वायरल हो गया. वीडियो में गांववालों की भीड़ के बीच युवक की युवती से शादी हो रही है. इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. थाना अध्यक्ष चंद्रमौली वर्मा ने कहा कि दोनों के परिवार की रजामंदी के बाद उनकी शादी कराई गई है.

इधर, बिहार से वैलेंटाइन डे के दिन एक और खबर आई. यहीं एक प्रेमी ने जान देने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छपरा जिले में वैलेंटाइन वीक के ‘किस डे’ पर एक प्रेमी को प्रेमिका ने किस नहीं दिया. जिसके बाद प्रेमी ने जान देने की कोशिश की. युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

वीडियो: IAS अभिषेक सिंह को योगी सरकार ने लपेटे में लिया, अब क्या करेंगे अफसर?

Advertisement

Advertisement