छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. लीना की लाश उनके ही घर की छत पर मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 22 साल की लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. इंस्टाग्राम पर उनके रील्स को काफी पसंद किया जाता था. वहीं लीना ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा था.
22 साल की यूट्यूबर ने किया सुसाइड! दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर डाली थी रील
सोशल मीडिया स्टार थीं लीना नागवंशी, इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स

क्राइम तक की रिपोर्ट के मुताबिक लीना नागवंशी की मौत सोमवार, 26 दिसंबर को हुई. 26 दिसंबर को लीना की मां बाजार गई थीं. वो दोपहर के बाद घर लौटीं, तब लीना अपने कमरे में नहीं थी. उनकी मां छत पर गईं तो दरवाजा बंद था. किसी तरह छत का दरवाजा खोला गया और वहां लीना की लाश मिली. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने लीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और लीना की मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है. लीना के परिवार का कहना है कि लीना का किसी से भी कोई विवाद नहीं था. वहीं पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि लीना नागवंशी ने अपनी मौत के दो-तीन दिन पहले ही क्रिसमस पर इंस्टाग्राम रील्स बना कर शेयर किए थे.
आजतक के नरेश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक लीना बीकॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं. वो सोशल मीडिया स्टार थीं और अक्सर चर्चा में रहती थीं. इंस्टाग्राम पर लीना के 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो कई तरह के इवेंट्स का भी आयोजन कराती थीं. बताया जा रहा है कि लीना नागवंशी के पिता कंज्यूमर फोरम में सीनियर कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर हैं. इनका परिवार रायगढ़ के केलो विहार कॉलोनी में रहता है.
(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप 9152987821, 9820466726 नंबरों पर फोन करें. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)
वीडियो: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का निधन, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट