The Lallantop

इस ब्रिटिश सांसद को कोई साक्षी मलिक से मिलवा दे

डियर ब्रिटेन, तुम भूल गए कि ब्रिटेन के आगे ग्रेट भी लगता है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ब्रिटेन सरकार की एक सांसद ने ऐसा ट्वीट किया है कि हमें लगता है, एक बार उन्हें साक्षी मलिक से मिलवा देना चाहिए. इस सांसद ने साक्षी के पदक को ब्रिटिश साम्राज्य का पदक कहा है. ट्वीट में भारत समेत ब्रिटेन के गुलाम रहे देशों को ब्रिटिश साम्राज्य कह के रियो में जीते पदकों की संख्या की बाकी देशों से तुलना की गई है और लिखा है ‘एम्पायर गोज फॉर गोल्ड’ यानी ‘साम्राज्य लाया सोना’. 1 इस सांसद हेदर वीलर के ट्वीट पर भारत से एक जवाब में कहा गया है ‘भारत से एक अरब से अधिक बार ........’ माफी मांगते हुए किसी ने इसके नीचे लिखा है ‘ब्रिटेन के हर एक शिष्ट व्यक्ति की ओर से एक अरब से अधिक बार माफी’ 2 वहीं ‘ब्रिटेन के अपराध’ नाम से एक हैंडल से जवाब आया है ‘ये रहा ब्रिटिश साम्राज्य अपने वैभव के साथ’ 3   एक और जवाब आया है, जिसमें किसी ने कहा है कि रोमन और स्पेनिश साम्राज्य के पदक भी बता दीजिए. यह कोई पहला मौका नहीं, जब ब्रिटेन से भारत या ब्रिटेन से लड़कर आज़ादी लेने वाले देशों के खिलाफ पूर्वग्रह सामने आया है. कुछ महीनों पहले वहां के सरकारी मीडिया बीबीसी के एक हैंडल से ट्वीट आया था – ‘क्या भारत को आधुनिकता को गले लगाने के लिए अपनी सपेरा संस्कृति मिटा देनी चाहिए?’ 4

अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते हैं, लेकिन फिलहाल जो है सो ट्वीट हो रहा है. हमको तो लगता है कि मनोज कुमार की पूरब और पश्चिम की डीवीडी तत्काल प्रभाव से इंग्लैण्ड में बंटवा देनी चाहिए. देता न दशमलव भारत तो...

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement