मणिपुर में बीती 4 मई को कुकी समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करवाई गई. इसका वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ. वीडियो दुखी करने वाला था. इतना कि इसका जिक्र करते हुए बीजेपी की एक सांसद रो पड़ीं.
मणिपुर यौन हिंसा का जिक्र कर रो पड़ीं BJP सांसद, कहा- 'बंगाल में भी यही हालात हैं'
BJP सांसद लॉकेट चटर्जी का आरोप है कि बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान उनकी पार्टी की एक महिला उम्मीदवार पर TMC के कार्यकर्ताओं ने यौन हमला किया था.
.webp?width=360)
शुक्रवार, 21 जुलाई पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी मीडिया को संबोधित कर रही थीं. वो सत्तारूढ़ टीएमसी पर हमला कर रही थीं. आरोप लगा रही थीं कि पंचायत चुनाव के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की एक उम्मीदवार पर यौन हमला किया था. इसकी निंदा करते हुए लॉकेट चटर्जी ने बंगाल के हालात की तुलना मणिपुर से की और ये कहकर रो पड़ीं,
“मणिपुर जैसी स्थिति पश्चिम बंगाल में भी है.”
चटर्जी ने कहा कि बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र किया जा रहा है और उन्हें घुमाया जा रहा है, और ममता बनर्जी ‘शहीद दिवस’ मना रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद अलीपुरद्वार और बीरभूम की घटनाओं का जिक्र कर रही थीं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल भी भारत का हिस्सा है, जैसे मणिपुर है. उन्होंने कहा,
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?“हमारी बेटियां कहां जाएंगी. हम कुछ नहीं कर सकते हैं. अब तो कांग्रेस भी ममता बनर्जी के साथ जुड़ गई है. इसलिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी दोनों चुप हैं. बाकी प्रदेशों में जाकर ये लोग रोते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ये चुप हैं.”
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी दावा किया कि राज्य में मणिपुर जैसे अपराध हो रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मजूमदार ने आरोप लगाते हुए कहा,
“हम मणिपुर की घटना की निंदा करते हैं, ये एक दुखद घटना है. दक्षिण पंचला में एक बीजेपी महिला कार्यकर्ता को नग्न अवस्था में परेड कराई गई, क्या ये घटना मणिपुर की घटना से कम दुखी करने वाली है? अंतर ये है कि इस घटना का कोई वीडियो नहीं है, क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस किसी को भी वीडियो बनाने नहीं देती.”
मजूमदार ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एक महिला को तो गधे पर नग्न करके गांव में घुमाया गया. बीजेपी नेता ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के सम्मान के साथ जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में खिलवाड़ हो रहा है वो चिंताजनक है.
वीडियो: मणिपुर से ज्योतिरादित्य सिंधिया तक, PM मोदी पर क्या बोल गईं प्रियंका गांधी?