The Lallantop

इंडिगो ने इन शहरों के लिए अपने फ्लाइट्स पर रोक लगाई, पूरी लिस्ट देख लीजिए

Indigo flights canceled News: इंडिगो का कहना है कि इन इलाक़ों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 मई तक रद्द कर दी गई हैं. इससे पहले, Civil Aviation Ministry ने बताया था कि उत्तर भारत के कम से कम 24 एयरपोर्ट्स पर अगले आदेश तक नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

post-main-image
इंडिगो की फ्लाइट्स 10 मई तक के लिए इन क्षेत्रों पर नहीं चलेंगी. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)

भारत की एयरलाइन IndiGo ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की है. बताया है कि वर्तमान स्थिति के कारण कई इलाक़ों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 मई तक रद्द कर दी गई (Indigo flights canceled) हैं. इन इलाक़ों में श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट शामिल हैं.

इंडिगो ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर भी जानकारी दी है. बताया है,

आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है. हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और सभी अधिकारियों के साथ निरंतर को-ऑर्डिनेशन बनाए हुए हैं. हम आपको आधिकारिक अपडेट के ज़रिए जानकारी देते रहेंगे. आपके ट्रेवल प्लान्स में बदलाव के संबंध में मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें- IndiGo पर 944 करोड़ रुपये का जुर्माना!

ये पूरी कवायद पाकिस्तान से भारत के कई शहरों में दागी गई मिसाइलों के बाद हो रही है. 8 मई की रात भारत के पाकिस्तान से लगे कई इलाक़ों में पाकिस्तान ने हमला किया. भारत ने भी इनका जवाब दिया और उन्हें गिरा दिया है. 

ये कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाया गया है. इसके तहत, भारत के सशस्त्र बलों ने पिछले महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का जवाब दिया है. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे.

इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी नोटिस जारी किया था. बताया था कि उत्तर भारत के कम से कम 24 एयरपोर्ट्स पर अगले आदेश तक नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ये नोटिस पाकिस्तान द्वारा जम्मू के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान के कई इलाक़ों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद जारी किया गया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने लोन मांगने वाली बात तो झुठला दी, मगर मीम अटैक से बच ना पाया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के जारी नोटिस के अनुसार, भारत में ये एयरपोर्ट्स अगली सूचना तक नागरिक यात्रा के लिए बंद हैं- चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, कांगड़ा-गग्गल, भटिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवाड़ा, पठानकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, हीरासर(राजकोट), पोरबंदर, केशोद, कांडला और भुज.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का जवाब कैसे दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स