बिहार के छपरा (Chapra) में ज़हरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि ये संख्या और बढ़ सकती है. इस मामले में अब नीतीश कुमार और उनके एक मंत्री का बयान वायरल हो रहा है.
जहरीली शराब से 38 की मौत हुई तो बिहार के मंत्री बोले- "बॉडी मजबूत करो"
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "जो शराब पीएगा, वो तो मरेगा ही."

एक कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री समीर महासेठ से लोगों की मौत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"खेल-कूद से पावर बढ़ाओ! ज़हरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे."
इतने पर रुके नहीं. इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दे डाली:
"बिहार में मिलने वाली शराब ज़हर है और इन ज़हरीली शराब को पीने और मरने से बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाओ."
इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार का बयान भी तूल पकड़ रहा है. इसके अलावा मरने वालों पर भी बयान दिया. कहा,
"कुछ आदमी को क्या करिएगा? कुछ लोग ग़लती करते ही हैं. जो शराब पीएगा, वो तो मरेगा ही."
इस मामले में तेजस्वी यादव और राज्य का विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है. बुधवार, 14 दिसंबर को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ. BJP ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज़िम्मेदार ठहराया और नारेबाज़ी की. विपक्ष के हंगामे पर नीतीश कुमार बिफर गए. गुस्से में BJP विधायकों की तरफ इशारा किया और कहा,
"तुम (BJP) लोग गंदा काम कर रहे हो. सबको भगाओ यहां से. अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तुम लोग शराबी हो गए हो. पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो. पहले क्या बोलते थे, अगर नहीं संभले तो काफी बुरा हो जाएगा. तुम लोग शराब के पक्ष में हो गए. जो लोग गंदा शराब पीकर मर रहे हैं, उनके पक्ष में हो गए हो. मैं तो कुछ नहीं बोलता था, अब मैं और अभियान चलाऊंगा."
आजतक से जुड़े आलोक कुमार जायसवाल के मुताबिक़, इस मामले में मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि सारण के मशरख और इसुआपुर इलाक़े में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी. 50 से ज़्यादा लोगों ने सोमवार, 12 दिसंबर की शाम को ये शराब पी थी. अगले दिन मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी. शाम को सभी को मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत ज़्यादा ख़राब हुई, तो इन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया. अभी तक 30 लोगों की मौत की ख़बर है. बताया जाता है कि कई लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. हालत सभी की गंभीर है. स्थानीय लोगों के मुताबिक़, इन सभी लोगों ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीद कर पिए थे.
नीतीश कुमार विधानसभा में भड़के, शराबबंदी पर BJP का हंगामा देख बोले- ठीक छोड़ा आपको