The Lallantop

भिवानी हत्याकांड के आरोपी पुलिस के 'मुखबिर' निकले, मोनू मानेसर के बारे में क्या पता चला?

हरियाणा पुलिस ने माना है कि आरोपी उसकी मदद करते थे.

post-main-image
(बाएं-दाएं) आरोपी मोनू मानेसर और रिंकू सैनी. (फोटो- इंडिया टुडे)

भिवानी हत्याकांड के पांच गिरफ्तार आरोपियों में से कम से कम तीन हरियाणा पुलिस के लिए काम करते थे. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ये तीनों आरोपी पुलिस के ‘मुखबिर’ (Bhiwani Murder Accused Police Informer) रहे हैं. इनमें से एक आरोपी और मुखबिर रिंकू की हरियाणा पुलिस के साथ तस्वीर भी सामने आई है. एक और तस्वीर में मोनू मानेसर भी दिख रहा है. हालांकि 'मुखबिर' बताए गए आरोपियों में उसका नाम नहीं है.

अखबार के मुताबिक तीनों आरोपी पुलिस के साथ रेड पर भी जाते थे. सूत्रों ने बताया कि तीनों आरोपियों के नाम रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत हैं. रिकॉर्ड्स से पता चला है कि हरियाणा पुलिस की कम से कम चार हालिया FIR में इन तीनों आरोपियों के नाम मुखबिर के रूप में दर्ज हैं. ये FIR पिछले दो महीनों में नूंह के फिरोजपुर झिरका और नगीना पुलिस थाने में दर्ज कराई गई हैं. इस बारे में बात करते हुए DSP सतीश कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

“लोकेश, रिंकू और श्रीकांत अक्सर पुलिस को संदिग्ध पशु तस्करों के बारे में जानकारी देते थे. तीनों की भूमिका पुलिस को जानकारी देने तक ही सीमित थी. कुछ मौकों पर वो गवाह के तौर पर पुलिस के साथ भी गए हैं.”

वहीं नूह जिले के SP वरुण सिंगला ने बताया,

“ये लोग ‘सेल्फ स्टाइल्ड’ गौरक्षक हैं. इन लोगों का पुलिस से जुड़ाव सिर्फ कार्रवाई योग्य जानकारी देने तक ही है. कुछ मामलों में, अगर वो खुद गवाह बनने के इच्छुक हों, तो वो पुलिस के साथ भी जाते थे. कानून में भी ये प्रावधान है कि पुलिस को उन गवाहों को भी खोजना होगा जो किसी बात को पुख्ता कर सकें, और जानकारी को वेरिफाई भी कर सकें.”

सिंगला ने आगे बताया कि आरोपियों का सरकार से कोई संबंध नहीं है. ज्यादातर छापों में पुलिस अन्य सोर्सेज से प्राप्त जानकारी या टेक्निकल डिटेल पर भरोसा करती है.

भिवानी हत्याकांड मामले में सोमवार, 20 फरवरी को पुलिस ने आरोपियों की लिस्ट में 8 और लोगों के नाम जोड़े हैं. मेवात इलाके के बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू सैनी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आजतक की खबर के मुताबिक रिंकू सैनी को पुलिस ने 16 फरवरी के दिन हिरासत में लिया था. आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया था.

गाड़ी में मिले थे शव

16 फरवरी के दिन हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकाल मिले थे. बताया गया कि जुनैद और नासिर नाम के दो मुस्लिम युवकों को मारपीट के बाद जिंदा जला दिया गया था. हत्या का आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में निमूलथान, श्रीकांत निमरोडा, लोकेश, रिंकू सैनी, मोनू मानेसर सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: जुनैद-नासिर को जिंदा जलाने का आरोप जिस मोनू मानेसर पर लगा, वो कौन है?