The Lallantop

मुख्यमंत्री ने कुत्ते वाली फिल्म देखी, फफक-फफककर रोने लगे, देखिए फ़ोटो

सीएम बोम्मई ने कहा - "सबको ये फिल्म देखनी चाहिए"

Advertisement
post-main-image
फिल्म 777 चार्ली देखकर रो पड़े CM बोम्मई (फोटो- आजतक)

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) एक फिल्म देखकर काफी भावुक हो गए. फिल्म थी 777 चार्ली (777 Charlie). ये फिल्म एक कुत्ते और आदमी के बीच के रिश्ते पर बनी है. फिल्म 10 जून को 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 13 जून को सीएम बोम्मई ने जब ये फिल्म देखी तो वो भावुक हो गए और अपने आंसू रोक नहीं पाए.

Advertisement

बसवराज बोम्मई खुद एक डॉग लवर हैं और पिछले साल ही उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को खोया था. उस दौरान उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. वीडियो में वो कुत्ते को विदाई देते हुए नजर आए. 

बसवराज बोम्मई को कुत्ते का अंतिम संस्कार करते हुए अपनी पत्नी और बेटी के साथ रोते हुए देखा गया था. 

Advertisement

फिल्म देखने पर उन्हें अपने कुत्ते की याद आ गई. मुख्यमंत्री की एक तस्वीर सामने आई है जहां वह फिल्म देखने के बाद फूट-फूट कर रोते नजर आए.

सीएम बोम्मई ने फिल्म को खूब पसंद किया और निर्माताओं की तारीफ भी की. साथ ही उन्होंने सभी से इसे देखने का आग्रह भी किया.

इंडिया टुडे से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा,

Advertisement

कुत्तों से जुड़ी कई फिल्में बनी हैं लेकिन इस फिल्म में भावनाओं और जानवरों के बीच तालमेल दिखाया गया है. कुत्ता अपनी भावनाओं को अपनी आंखों से व्यक्त करता है. फिल्म अच्छी है और सभी को इसे देखना चाहिए. मैं बिना अनकंडीशनल लव के बारे में बात करता रहता हूं और कुत्ते का प्यार बिना कंडीशन वाला प्यार है.

बता दें फिल्म 777 चार्ली एक एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म के डायरेक्टर हैं किरणराज. फिल्म में रक्षित शेट्टी, संगीता श्रृंगेरी, राज बी शेट्टी, दानिश सैत और बॉबी सिम्हा मेन रोल में हैं. फिल्म परमवाह स्टूडियो के बैनर तले रक्षित शेट्टी और जीएस गुप्ता ने प्रोड्यूस की है. यह फिल्म एनिमल लवर्स के लिए है जो इंसान और पालतू कुत्ते के बीच के बंधन को खूबसूरती से बयां करती है. 

Advertisement