The Lallantop

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'बच्चन पांडे' की कहानी पता चल गई है

बताया जा रहा है कि इस बार अक्षय और आमिर खान की टक्कर पक्की है.

post-main-image
अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे.
अक्षय कुमार ने अगली फिल्म अनाउंस की है. फिल्म का नाम है 'बच्चन पांडे'. उन्होंने 2008 में आई फिल्म 'टशन' में इसी नाम का किरदार निभाया था, जो गैंगस्टर था. अब लोगों को लग रहा है कि अक्षय का किरदार इस फिल्म में भी कुछ वैसा ही होने वाला है. अचानक से हुए इस अनाउंसमेंट के बाद कई तरह की फैन थिअरीज मार्केट में चल निकली हैं. इनमें से सिर्फ एक ऐसी है, जिसके सही होने की संभावनाएं ठीक-ठाक है. क्या है वो थियरी? आमिर खान और अक्षय के क्लैश का क्या मामला है? और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आप नीचे पढ़ेंगे.
फिल्म 'टशन' में बच्चन पांडे नाम के गैंगस्टार के किरदार में अक्षय कुमार.
फिल्म 'टशन' में बच्चन पांडे नाम के गैंगस्टार के किरदार में अक्षय कुमार.


फिल्म की कहानी
कोईमोई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये 'बच्चन पांडे', 2014 में आई तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है. 'वीरम' में अजीत ने लीड रोल किया था. ये कहानी थी एक चार भाइयों की. खूब लड़ाई-झगड़े में पड़ने वाले. लेकिन आपस में बड़ा प्यार था. बड़े वाले भाई ने इसलिए शादी नहीं की, क्योंकि उन्हें लगता था कि लड़की आकर भाइयों के संबंध कमज़ोर कर देगी. लेकिन तीनों भाई मिलकर अपने भाई साहब की शादी करवाना चाहते हैं, ताकि वो अपनी भी कर सकें. इस चक्कर में बड़े भैया के जीवन में लड़की आती है. एक शांतिप्रिय परिवार से. उसके पापा को हिंसा नहीं पसंद. लड़की के घर पहुंचे, तो भाई साहब को पता चलता है कि उनके ससुर के नाक नीचे उन्हीं के खिलाफ खतरनाक प्लानिंग चल रही है. वो बिना किसी को बताए सारी दिक्कतें निपटा देते हैं. फिर कुछ घटनाक्रमों के बाद ससुर लड़ाई-झगड़ा करने वाले एक हिंसक आदमी से अपनी बेटी की शादी कर देते हैं. फिल्म खत्म. हैप्पी एंडिंग.
फिल्म 'वीरम' के पोस्टर में साउथ के सुपरस्टार अजीत.
फिल्म 'वीरम' के पोस्टर में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत.


इस रिपोर्ट के सही होने की वजह
वजह है अक्षय कुमार का पोस्टर. इस पोस्टर में अक्षय कुमार लुंगी पहने, गले में कई सारी चेन, माथे पर टीका, भभूति, लगाए दिख रहे हैं. लेकिन जो चीज़ गौर करने वाली है, वो है उनके हाथ में नज़र आ रहा हथियार. इस नान-चाकू, नन्चाकू जो कहना चाहे कह लें. लेकिन आसान भाषा में इसे कराटे स्टिक कहा जाता है. लड़ाई-झगड़ा और ट्रेनिंग दोनों में काम आती है. अगर 'वीरम' के क्लाइमैक्स की बात करें, फिल्म में बड़े भाई की गाड़ी से गर्लफ्रेंड के परिवार को एक हंसुआ या गंड़ासा जैसी कोई चीज़ मिलती है और दोनों परिवारों का रिश्ता खत्म होने को आ जाता है. वो हथियार फिल्म के क्लाइमैक्स में बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है. अक्षय के हाथ में नान-चाकू देखकर भी ऐसा ही कुछ लग रहा है. दूसरी बात ये कि अक्षय को कुछ ही दिन पहले एक फिल्म ऑफर की गई थी. उस फिल्म का का नाम था 'लैंड ऑफ लुंगी'. ये 'वीरम' की रीमेक होने वाली थी. लेकिन अक्षय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद अब वो नाडियाडवाला और फरहाद के साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं. और 'लैंड ऑफ लुंगी' के टाइटल की तरह 'बच्चन पांडे' के पहले पोस्टर में लुंगी पहने भी नज़र आ रहे हैं. फिल्म का पोस्टर आप नीचे देख सकते हैं:
EAYNIUkU0AIasYt (1)

एक्टर्स
फिल्म में अक्षय कुमार तो लीड रोल कर ही रहे हैं. लेकिन फीमेल लीड को लेकर मार्केट में खूब बज़ है. बताया जा रहा है कि अक्षय के अपोज़िट इस फिल्म में कृति सैनन को साइन कर लिया गया है. लेकिन ये अभी अनाउंस नहीं किया गया. 27 जुलाई यानी कृति के बर्थडे के दिन ये खबर ऑफिशियली अनाउंस की जाएगी. कृति ने अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4' में भी काम किया है, लेकिन वो फिल्म अभी रिलीज़ होनी बाकी है. अगर 'बच्चन पांडे' 'वीरम' की रीमेक है, तो फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट में भी कई एक्टर्स के लिए स्पेस है. इन किरदारों में किन एक्टर्स को कास्ट किया जाता है, ये देखना भी दिलचस्प रहेगा.
'हाउसफुल 4' में काम करने वाली स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम.
'हाउसफुल 4' में काम करने वाली स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम.


कौन बना रहा है?
इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे फरहाद सामजी. फरहाद अक्षय कुमार के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. 2014 में उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर फिल्म डायरेक्ट की 'एंटरटनेमेंट'. 2016 में आई 'हाउसफुल' की तीसरी किस्त भी फरहाद ने ही डायरेक्ट की थी. आने वाले दिनों अक्षय फरहाद बच्चा पांडे के अलावा दो और प्रोजेक्ट्स पर साथ काम कर रहे हैं. साजिद खान के मीटू में फंसने के बाद 'हाउसफुल 4' के डायरेक्शन का जिम्मा फरहाद को दे दिया गया. और रोहित शेट्टी की अक्षय स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' के डायलॉग भी इन्होंने ही लिखे हैं.
'हाउसफुल 3' की शूटिंग के दौरान अक्षय फरदार और उनके भाई साजिद.
'हाउसफुल 3' की शूटिंग के दौरान अक्षय फरदार और उनके भाई साजिद.


कब आ रही है?
'बच्चन पांडे' की शूटिंग 2020 के शुरुआत में शुरू होगी. फिल्म के पहले पोस्टर में रिलीज़ डेट क्रिसमस, 2020 बताई गई है. ये वही तारीख है, जिस दिन आमिर खान की 'फॉरेस्ट गंप' रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा लव रंजन की अजय देवगन-रणबीर कपूर स्टारर अनाम फिल्म भी अगले साल क्रिसमस वीकेंड के लिए ही अनाउंस हुई है. लव रंजन की फिल्म का कुछ तय नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि अक्षय की फिल्म की ये पक्की रिलीज़ डेट है. इसे बदलने का मेकर्स का फिलहाल तो कोई इरादा नहीं है. ऐसे में ये क्लैश देखना काफी एक्साइटिंग रहेगा और सुपरस्टार को एक रियलिटी चेक भी मिल जाएगा. आखिरी बार आमिर और अक्षय की टक्कर 2007 में हुई थी. तब आमिर की 'तारे ज़मीन पर' और अक्षय की 'वेलकम' एक ही दिन (21 दिसंबर, 2017) रिलीज़ हुई थी. और दोनों ही फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया था.


वीडियो देखें: अक्षय कुमार की ये फिल्म देखकर आपको समझ नहीं आएगा कि हंसे या डरें