The Lallantop

आज़म ख़ान ने भैंस चुराई तो उनकी पत्नी ने दूध?

यही बचा था!

post-main-image
आज़म खान और उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातिमा. रामपुर का उपचुनाव आजम खान के लिए नाक की लड़ाई बन गया है.
आज़म खान पर कुछ दिनों पहले भैंस चुराने का मामला दर्ज हुआ था. कहा था कि यतीमखाने में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ की और भैंस खोलकर ले गए. अब उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातिमा के ख़िलाफ़ भी जांच बैठ गयी है. किस मामले में? डेयरी के मामले में. राज्यसभा सांसद तज़ीन फ़ातिमा ने रामपुर में सपा सरकार की कामधेनु योजना के तहत दूध की डेयरी खोली थी. अब इस बात पर जांच बैठ गयी है कि क्या तज़ीन फ़ातिमा इस योजना की सुपात्र हैं? और उन्होंने दूध डेयरी खोलने के लिए ऋण लिया, उसका हिसाब क्या है? इसकी जांच के लिए जिला स्तरीय कमिटी गठित की गयी है. तज़ीन फ़ातिमा पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने डेयरी खोलने के लिए ऋण लेने और बाकी प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार किया. आज़म खान तो लंबा फंसे ही हुए हैं. उन पर कुल मिलाकर 80 मुक़दमे दर्ज हो गए हैं, जिनमें से अधिकतर पिछले दो महीनों के भीतर ही दर्ज किए गए हैं. कहा जा रहा है कि 80 मुक़दमों का तमगा पहनने वाले आज़म खान पहले सांसद हैं. इनमें से कई मामलों में तज़ीन फ़ातिमा का नाम भी आरोपी के नाम पर दर्ज है. यही नहीं, आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान पर भी कई मामले दर्ज हाल-फिलहाल किए गए हैं. और आज़म खान की बहन को पूछताछ के लिए रामपुर पुलिस ने बुलाया था.
लल्लनटॉप वीडियो : यूपी के स्कूल में नमक-रोटी खाते बच्चों का वीडियो बनाने वाला पत्रकार बुरी तरह से फंस गया