उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya Gangrape Case) में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले में मोहम्मद मोईद खान को गिरफ्तार किया गया है. मोईद खान समाजवादी पार्टी का नेता है. अब पता चला है कि मोईद का नाम पहले भी कई अपराधिक गतिविधियों से जुड़ता रहा है. इंडिया टुडे से जुड़ीं मनीषा पांडे की रिपोर्ट के अनुसार, कई मामलों में नाम आने के बाद भी उसके राजनीतिक प्रभाव के कारण उस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई.
अयोध्या गैंगरेप: आरोपी सपा नेता मोईद खान का अपराधों से पुराना नाता! जमीन हथियाने का भी आरोप
Ayodhya Gangrape Case: सपा नेता Moid Khan पर दंगा भड़काने और हत्या का आरोप लगा था. मोईद को FIR के बाद जेल भेज दिया गया था. लेकिन उसका प्रभाव इतना था कि लोग बताते हैं कि भदरसा पुलिस चौकी उसके घर से ही चलती थी.

आरोपी मोईद की संपत्ति की कुर्की के बाद उसे गिराया जा रहा है. मोईद को भदरसा नगर परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद का करीबी बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: पेन को लेकर लड़ाई हुई, छात्र बाजार गया, चाकू खरीदा और स्कूल आकर 12 साल के छात्र को मार डाला
24 अक्टूबर 2012 को भदरसा में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक दंगा हुआ था. इसके कारण भोला गुप्ता नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मोईद खान और मोहम्मद अहमद पर दंगा भड़काने और हत्या का आरोप लगा था. मोईद को FIR के बाद जेल भेज दिया गया था. लेकिन उसका प्रभाव इतना था कि लोग बताते हैं कि भदरसा पुलिस चौकी उसके घर से ही चलती थी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने ये भी दावा किया कि पुलिस चौकी वास्तव में मोईद के घर में नहीं, बल्कि उसके एक करीबी सहयोगी की संपत्ति पर थी.
साल 2012 में मोईद खान समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष बन गया. इस पद पर वो अब भी बना हुआ है. उस पर आरोप लगते हैं कि अहमद के संरक्षण में मोईद ने सरकारी और गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा करना शुरू कर दिया.
जमीन हड़पने का आरोपमोईद की हाल की गिरफ्तारी के बाद, कई दलित परिवार सामने आए हैं. उन्होंने मोईद पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. जिला प्रशासन उसकी संपत्तियों की जांच कर रहा है. प्रशासन को संदेह है कि मोईद ने अपने रिश्तेदारों की विदेशी कमाई को कई संपत्तियों में निवेश किया है. मोईद और उसके सहयोगियों के नाम पर मौजूद संपत्तियों की भी जांच की जा रही है.
राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के कारण एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के लिए चिन्हित किया है. इस कॉम्प्लेक्स में एक निजी बैंक भी है. ये कॉम्प्लेक्स कथित तौर पर विदेश में रहने वाले मोईद के एक रिश्तेदार का है.
पैसे लेकर सुलह करने को कहा?पीड़िता की मां ने कहा है कि उनकी बेटी खेत में काम कर लौट रही थी. तब मोईद खान ने कथित तौर पर बच्ची का रेप किया. पीड़िता की मां ने कहा कि सपा चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने केस का निपटारा करने के लिए पैसे देने की पेशकश की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद की मांग की है. पीडि़ता की मां ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात भी की है. इस मामले में मोईद के साथ उसके साथी राजू को भी गिरफ्तार किया गया है.
वीडियो: ‘आरोपी मुस्लिम समाज का इसलिए इंडिया गठबंधन के नेता कोई बयान नहीं दे रहे’, अयोध्या गैंगरेप केस में गिरिराज सिंह का बयान