The Lallantop

अतीक की हजारों करोड़ की संपत्ति के बाद ब्लैक मनी पर खुलासा, शाइस्ता ने किया बड़ा खेल

शाइस्ता ने असद कालिया के साथ मिलकर बनाया प्लान. अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है शाइस्ता.

Advertisement
post-main-image
असद कालिया के जरिए ब्लैक मनी को ठिकाने लगाया. (फोटो- आजतक)

पुलिस को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी ब्लैक मनी से जुड़ी जरूरी जानकारी मिली है. खबर है कि शाइस्ता परवीन सारा पैसा असद कालिया (Asad Kalia) के जरिए ठिकाने लगवाती थी. वो पैसा जो वसूली और अवैध काम से मिलता था. पता चला है कि शाइस्ता से मिले पैसों को असद प्रॉपर्टी डीलिंग में लगाता था. वो महंगी जमीन खरीदकर प्लॉटिंग करता और फिर पैसा शाइस्ता परवीन को भेजता था.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात का खुलासा पिछले दिनों अतीक के करीबी खान सौलत हनीफ के साथ पूछताछ में हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतीक के पास काला धन सिर्फ प्रयागराज और लखनऊ में ही नहीं बल्कि गुजरात, दिल्ली और मुंबई से भी आता था. अतीक जब जेल गया, तो उसका सारा काम असद कालिया ने ही संभाला था. चाहे वो वसूली हो या अवैध प्रॉपर्टी डीलिंग.

असद कालिया है कौन? 

असद कालिया प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके का रहने वाला है. वो अतीक का बेहद करीबी था. कहा जाता है असद कालिया को शाइस्ता परवीन अपना छठवां बेटा मानती थी. असद कालिया की निगरानी में ही अतीक के बेटों की ट्रेनिंग हुई.

Advertisement

कालिया करेली, पुरामुफ्ती और धूमनगंज थाने में दर्ज हत्या की कोशिश समेत पांच मामलों में वॉन्टेड रहा. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. पुलिस से बचने के लिए वो कोलकाता भाग गया था. अतीक की हत्या के बाद वो प्रयागराज आया. फिर 16 अप्रैल को करेली पुलिस ने एनुद्दीनपुर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कालिया ने पूछताछ में भी बताया कि वो करेली, धूमनगंज, बमरौली और कौशांबी सीमावर्ती इलाकों में अतीक की अवैध प्लॉटिंग का काम संभालता था. सौदे के बाद मिलने वाला पैसा वो शाइस्ता परवीन को भेजता था. 

अब पुलिस शाइस्ता परवीन और उसके गुर्गों की तलाश में है. पुलिस को सूचना मिली है कि शाइस्ता परवीन और उसके गुर्गे गुड्डू मुस्लिम और साबिर शूटर देश छोड़कर कहीं बाहर भाग सकते हैं. ऐसे में पुलिस ने एक साल के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है. अब उनके लिए देश से भागना मुश्किल हो जाएगा. 

वीडियो: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को तिहाड़ जेल में किसने मारा, अतीक अहमद मर्डर से निकला कनेक्शन

Advertisement

Advertisement