The Lallantop

ओवैसी का चैलेंज- अमित शाह 'Quit India' ना बोलते, अगर ये बात उन्हें ना पता होती!

ओवैसी ने लोकसभा में अमित शाह के भाषण का बड़ा सच बता दिया!

post-main-image
ओवैसी अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बोले | फाइल फोटो: आजतक

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा है. ओवैसी ने क्विट इंडिया मूवमेंट (भारत छोड़ो आंदोलन) का जिक्र करते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला. उन्होंने अमित शाह के भाषण की बात करते हुए कहा, "हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने कल संसद में कहा था ‘क्विट इंडिया’. अगर इनको मालूम हो जाए कि क्विट इंडिया का नारा एक मुसलमान ने दिया था, तो वे ये नहीं बोलते. यूसुफ मेहर अली ने भारत छोड़ो का नारा बनाया था, जिसे महात्मा गांधी ने अपनाया था. इस देश में अगर भारत छोड़ो कहना है तो कहना होगा चीन भारत छोड़ो. वो गौरक्षक जिसका नाम मोनू मानेसर है, वो आपके लिए मोनू डार्लिंग बन गया है, उससे कहें क्विट इंडिया.”

लोकसभा में अपने भाषण के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग, मणिपुर हिंसा, हिजाब मुद्दा, वर्शिप एक्ट और नूह हिंसा को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा.

ओवैसी ने कहा,

‘हाल ही में एक ट्रेन में वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने अपने सीनियर का कत्ल करने के बाद ट्रेन के कंपार्टमेंट में जा-जाकर नाम पूछकर, चेहरे पर दाढ़ी देखकर, कपड़े देखकर उनका कत्ल कर दिया. और उसके बाद उसने कहा कि इस देश में रहना है तो मोदी को वोट देना पड़ेगा. मैं सरकार ने जानना चाहता हूं वो क्या कर रही है?’

‘पसमांदा से तो मोदी जी को प्रेम है तो फिर… ’

असदुद्दीन ओवैसी ने पसमांदा मुसलमानों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. बोले,

पसमांदा मुसलमानों से प्रधानमंत्री को बड़ी मुहब्बत है. एक भी मुसलमान आपका मिनिस्टर नहीं है. अखलाक, पहलू खान, लुकमान अंसारी, जो पसमांदा मुसलमान थे, उनकी मॉब लिंचिंग की गई है. अंसारियों के कारोबार बंद हो रहे हैं… नूंह में मुसलमानों के घरों को गिरा दिया गया. मुसलमानों के लिए नफरत का माहौल बना दिया गया. हिजाब का मुद्दा बनाकर मुस्लिम बच्चियों को पढ़ाई से दूर कर दिया गया. सरकार बताए बिलकिस बानो इस देश की बेटी है या नहीं? जिसके मुजरिमों को इस सरकार ने रिहा कर दिया.'

‘कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं… ’

मणिपुर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार कह रही है कि मणिपुर के सीएम सहयोग कर रहे हैं, इसलिए वो उन्हें हटाना नहीं चाहती. ओवैसी ने कहा कि असम राइफल्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. किसी शायर ने अच्छा कहा था कि कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?

ओवैसी ने मोदी सरकार से कुलभूषण जाधव को लेकर भी सवाल पूछा. कहा कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान जेल में बंद हैं, उन्हें सरकार अभी तक क्यों नहीं ला पाई?

वीडियो: संसद में मणिपुर पर खुलकर बोले अमित शाह, राहुल गांधी को जवाब देते हुए PM मोदी पर ये कह दिया