The Lallantop

अनंतनाग एनकाउंटर के शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की परिवार से आखिरी बात भावुक कर देगी

कर्नल मनप्रीत ने आखिरी बार अपने परिवार से 13 सितंबर की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर बात की थी.

Advertisement
post-main-image
कर्नल मनप्रीत के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जब वो लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे तो उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. (फोटो- ट्विटर)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अधिकारी और एक DSP शहीद हो गए हैं. शहीद जवानों में राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर (CO) कर्नल मनप्रीत सिंह का भी नाम है. ‘सेना मेडल’ से सम्मानित कर्नल मनप्रीत ऑपरेशन को लीड कर रहे थे.

Advertisement
मनप्रीत सिंह की कहानी

कर्नल मनप्रीत सिंह पंजाब के चंडीगढ़ के पास पड़ने वाले गांव भारोनजियन के रहने वाले थे. वो 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर (CO) थे. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी जानकारी के मुताबिक कर्नल की फील्ड पोस्टिंग अगले चार महीने में खत्म होने वाली थी. जिसके बाद उन्हें अगली पोस्टिंग मिल जाती.

पत्नी और दो बच्चे हैं

कर्नल मनप्रीत की पत्नी जगमीत ग्रेवाल हरियाणा शिक्षा विभाग में लेक्चरर हैं. उनके दो बच्चे हैं. 6 साल का एक बेटा और 2 साल की एक बेटी. कर्नल मनप्रीत लगभग 17 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. उनके पिता, जिनका देहांत हो चुका है, वो भी सेना में सेवा दे चुके हैं.

Advertisement

कर्नल मनप्रीत के परिवार के एक सदस्य ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जब वो लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे तो उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया था.

सुबह हुई घरवालों से आखिरी बात

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कर्नल मनप्रीत ने आखिरी बार अपने परिवार से 13 सितंबर की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर बात की थी. कर्नल मनप्रीत ने परिवार को बताया था कि वो एक ऑपरेशन में व्यस्त हैं, और शाम को 7 बजे के बाद बात करेंगे.

Advertisement

इनपुट मिलने के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन

रिपोर्ट के अनुसार अनंतनाग के गडूल इलाके में 12 सितंबर की शाम सेना का ऑपरेशन शुरू किया गया था. लेकिन रात में ऑपरेशन बंद कर दिया गया. 13 सितंबर की सुबह आतंकियों के बारे में इनपुट मिलने पर ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया. कर्नल मनप्रीत सिंह ऑपरेशन को लीड कर रहे थे. तभी आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया. सिंह गंभीर रूप में घायल हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को 13 सितंबर की सुबह इलाके में दो से तीन आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने दोबारा ऑपरेशन शुरू किया था. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेना से भागते हुए 2-3 आतंकी ऊंचाई वाली जगह पर पहुंच गए थे. इसी का फायदा उठाकर उन्होंने सैनिकों पर गोलीबारी कर दी जिसमें 3 बड़े अधिकारियों की मौत हो गई.           

(ये भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकियों ने कर्नल, मेजर और DSP को मार डाला, ये हुआ कैसे?)

वीडियो: सुर्खियां: जम्मू कश्मी के पुंछ में सेना की ट्रक में रहस्यमई आग और पांच जवानों की शहादत का पूरा सच

Advertisement