आजकल ऑनलाइन ऑर्डर बहुत आम बात है. चाहे कुछ खाने के लिए मंगाना हो या फिर पहनने के लिए. आपने 6 लाख रुपये की इडली के ऑर्डर के बारे में तो सुना ही होगा. नहीं सुना तो यहां पढ़ सकते हैं. अब इडली के ऑर्डर हो सकते हैं, तो खिलौनों का ऑर्डर भी किया जा सकता है. ऐसा ही एक ऑर्डर चर्चा में है. 3 लाख रुपये से ज्यादा के खिलौनों का (Girl Places 3 Lakh rupee order on Amazon). किया है 5 साल की एक लड़की ने.
3 लाख के खिलौने ऑर्डर कर दिए, पूरी कहानी सुन बच्चों को फोन देने में हाथ कांपेंगे!
बच्चे मन के कच्चे होते हैं, फ्रेंड्स.
.webp?width=360)
खबर है अमेरिका के मैसाचुसेट्स से. पांच साल की लीला अपनी मां के साथ कार में बैठकर घर जा रही थी. लीला को उसकी मां जेसिका नून्स ने गेम खेलने के लिए अपना फोन पकड़ाया था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी ‘अल्फा जेनरेशन किड’ होने के नाते बड़ा गेम खेल सकती है. ऐसा ही हुआ. लीला ने अपनी मां के फोन पर Amazon ऐप खोला. ऐप पर लगभग 4 हजार डॉलर (लगभग 3 लाख 25 हजार रुपये) के आइटम्स का ऑर्डर प्लेस कर दिया. क्या-क्या? खिलौने और बूट. 10 मोटरसाइकिल, एक जीप और 10 जोड़ी काउगर्ल बूट.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसिका ने बताया कि उन्होंने जब अपने Amazon ऐप की ऑर्डर हिस्ट्री देखी तो उन्हें ऑर्डर के बारे में पता चला. उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने या किसी और ने उनके फोन से ये सारी चीजें ऑर्डर की हैं. लेकिन ये ऑर्डर तो उनकी बेटी ने ही किए थे. जेसिका ने अपनी बेटी से पूछा कि उसने 10 मोटरसाइकिल क्यों ऑर्डर कीं, तो लीला ने जवाब में कहा, ‘मुझे मोटरसाइकिल चाहिए थी.’
जेसिका ने कहा कि मोटरसाइकिल और जीप की कीमत लगभग 3200 डॉलर थी. यानी 2 लाख 62 हजार रुपये के आसपास. वहीं काउगर्ल बूट 600 डॉलर के थे. यानी, लगभग 50 हजार रुपये की कीमत के.
इतना भारी-भरकम ऑर्डर देख जेसिका ने ऑर्डर कैंसिल करने का प्रयास किया. 5 मोटरसाइकिल खिलौने और काउगर्ल बूट वाला ऑर्डर तो कैंसिल हो गया. लेकिन बाकी मोटरसाइकिल और एक जीप वाला ऑर्डर अपनी डिलीवरी के लिए निकल चुका था और वो जेसिका के घर तक पहुंच भी गया. हालांकि, बाद में कंपनी ने ‘बच्चे मन के कच्चे होते हैं’ की तर्ज पर ऑर्डर वापस ले लिया.
वीडियो: सोशल लिस्ट: पुनीत सुपरस्टार ने खरीदी कार, कहा, गरीबों को खाना खिलाने के लिए ली है