बर्मिंंघम में रिकॉर्ड 430 रन बनाने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में शुभमन गिल (Shubman Gill) बुरी तरह फ्लॉप रहे. तीसरे टेस्ट में वो 16 और 6 रन ही बना सके. अब इसका नुकसान उनके ICC रैंकिंग पर पड़ा है. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी 16 जुलाई को ICC की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है. ICC रैंकिंग में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जहां नंबर एक पर एक बार फिर जो रूट की वापसी हो गई है.
लॉर्ड्स का लॉस जारी, ICC रैंकिंग में धड़ाम हुए गिल, पंत और जायसवाल
Lord's Test में हार के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स को ICC रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. Birmingham Test में रिकॉर्ड 430 रन बनाकर बड़ी छलांग लगाने वाले कप्तान Shubman Gill फिर फिसल गए हैं. Yashasvi Jaiswal और Rishabh Pant को भी नुकसान हुआ है.
.webp?width=360)
एजबेस्टन में 269 और 161 रनों की इनिंग्स खेलने के बाद शुभमन गिल ICC टेस्ट रैंकिंग में करियर की बेस्ट 6वीं रैंक पर पहुंच गए थे. हालांकि, लॉर्ड्स में दोनों इनिंग्स मिलाकर सिर्फ 22 रन बनाने के कारण वह तीन रैंक से स्लिप कर गए हैं. उनकी वर्तमान रेटिंग 765 है, वहीं अब वो नौवें रैंक पर हैं. जायसवाल के लिए भी लॉर्ड्स टेस्ट काफी बेकार रहा. उन्होंने पहली इनिंग में 13, जबकि दूसरी में 0 स्कोर किया. दोनों ही इनिंग्स में जोफ्रा आर्चर ने उन्हें आउट कर दिया. इसके कारण अब वो भी चौथी से पांचवीं रैंक पर ड्रॉप कर गए हैं. वहीं, चोट के बावजूद पहली इनिंग में 74 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है. अब वो 7वीं से 8वीं रैंक पर खिसक गए हैं.
ये भी पढ़ें : 'टूर-दर-टूर ईश्वरन को ढोने का क्या मतलब?', पूर्व क्रिकेटर ने कोच गंभीर को दी सलाह
जो रूट ने 888 रेटिंग पॉइंट्स के साथ फिर टॉप पर जगह बना ली है. लॉर्ड्स में उन्होंने पहली इनिंग में सेंचुरी लगाई थी. वहीं, उनके टीम मेट हैरी ब्रूक 862 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले से स्लिप होकर दूसरे रैंक पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के दिग्गज बैटर केन विलियमसन तीसरे पोजीशन पर बने हुए हैं. रूट 8वीं बार टॉप पर पहुंचे हैं. उन्होंने कुमार संगाकारा के 2014 में बनाए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. संगाकारा 37 साल की उम्र में नंबर एक बैटर बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. वहीं, बॉलर्स की बात करें तो जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं. नंबर दो बॉलर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा से अब भी वो 50 पॉइंट आगे हैं.
वीडियो: क्यों हारे लॉर्ड्स टेस्ट, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया