The Lallantop

जिस लड़की को परिवार ने चीख-चीख कर मृत बताया, उसे यूपी पुलिस ने जिंदा ढूंढ निकाला

कौशांबी में परिजनों ने एक लड़की की झूठी मौत की बात कहकर उसकी लाश मिलने का दावा किया था. अब पुलिस ने फोन के जरिए ट्रेस करके लड़की को सकुशल बरामद किया है.

Advertisement
post-main-image
तीन महीने पहले परिजनों द्वारा मृत घोषित की गई लड़की जिंदा मिली है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तीन महीने पहले परिजनों द्वारा मृत घोषित की गई लड़की ज़िंदा मिली है. आरोप है कि परिजनों ने लड़की की झूठी मौत की बात कहकर लाश मिलने का दावा किया था. इस दौरान परिवार ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया था. अब पुलिस ने फोन के जरिए ट्रेस करके लड़की को सलामत बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र का है. बीती 18 मार्च को यहां की नौढिया रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला. रेलवे और स्थानीय पुलिस ने शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पुलिस के मुताबिक शव मिलने के 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement

वहीं 22 मार्च को सांई गांव के रहने वाले विनोद कुमार थाने पहुंचे. उन्होंने उस शव की पहचान अपनी 17 साल की बहन के रूप में की. विनोद ने गिरधरपुर गढ़ी के रहने वाले एक युवक विष्णु पर बहन के अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी. उसने आरोप लगाने वाले परिजनों और लावारिस शव का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा. हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है.

लेकिन अब पुलिस का दावा है कि लड़की जीवित है. वह इंस्टाग्राम के जरिए वीडियो कॉल कर रही थी. पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि मोबाइल सर्विलांस और साइबर क्राइम ब्रांच की सहायता से इंस्टाग्राम आईडी का लोकेशन ट्रेस किया गया. इसके बाद 29 जून को लड़की को शहजादपुर से सकुशल बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि इस तरह से हत्या जैसे गंभीर आरोप में एक व्यक्ति को जेल जाने से बचाया गया.

मामले को लेकर कौशांबी के एसपी राजेश कुमार ने बताया, “17 मार्च को एक लड़की के अपहरण की घटना सामने आई थी. उसकी एफआईआर 20 मार्च को परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी. एफआईआर में एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया गया था… अब उस लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. उसके जीवित मिलने से एक निर्दोष युवक जेल जाने से बच गया. पुलिस द्वारा लड़की के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. वहीं अन्य विधिक कार्रवाइयां भी जारी हैं.”

Advertisement

एसपी के मुताबिक लड़की ने पूछताछ में बताया है कि वह महाराष्ट्र के पुणे में रह रही थी. फिलहाल उसका कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक 18 मार्च को मिली डेड बॉडी का सवाल है, वह अभी भी अज्ञात है. पुलिस ने उसका डीएनए सैंपल सुरक्षित रखा है और पहचान की कोशिशें जारी हैं.

वीडियो: यूपी के कौशांबी में दलित लड़की का गैंगरेप कर वीडियो बनाया, पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारी

Advertisement