The Lallantop
Logo

'वजन ज्यादा था...' नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बहन की मौत पर क्या बोला भाई?

भगदड़ को लेकर मृतकों के परिजनों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हादसे के वक्त स्टेशन के बाहर सिर्फ एक एंबुलेंस थी. घायलों के इलाज करने और अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई.

शनिवार, 15 फरवरी की रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ मच गई. इस घटना में करीब 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें यात्रियों को स्टेशन से भागते हुए दिखाया गया है. कुछ अपने बच्चों को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. जबकि अन्य अपने सामान के साथ संघर्ष करते दिखे. वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया? जानने के लिए देखें वीडियो.