शनिवार, 15 फरवरी की रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ मच गई. इस घटना में करीब 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें यात्रियों को स्टेशन से भागते हुए दिखाया गया है. कुछ अपने बच्चों को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. जबकि अन्य अपने सामान के साथ संघर्ष करते दिखे. वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया? जानने के लिए देखें वीडियो.