गुजरात उच्च न्यायालय में एक वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना बीयर पीते हुए पकड़े गए. क्या यह अवज्ञा थी या कोई गलती? जस्टिस सुपेहिया और जस्टिस वच्छानी की अध्यक्षता वाली अदालत ने इस कृत्य की जांच की है. तन्ना की बिना शर्त माफ़ी और 52 साल की वकालत ने पीठ को प्रभावित किया. क्या है मामला, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
कोर्ट की सुनवाई के दौरान बीयर पीने वाले वकील के केस में क्या हुआ?
जस्टिस सुपेहिया और जस्टिस वच्छानी की अध्यक्षता वाली अदालत ने इस कृत्य की जांच की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement