टीवी के सबसे पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पिछले कुछ एपिसोड्स से Jethalal यानी एक्टर Dilip Joshi नदारद हैं. इसी वजह से खबरें चल रही हैं कि हो सकता है दिलीप ने शो को टाटा, बाय-बाय बोल दिया हो. अब इन सभी खबरों पर प्रोड्यूसर Asit Modi ने बात की है. बताया है कि दिलीप जोशी इतने दिनों से शो पर क्यों नहीं दिख रहे?
जेठा लाल के 'तारक मेहता' शो छोड़ने की खबरों पर बोले असित मोदी, ईमानदारी से कहूं तो...
'तारक मेहता...' शो के पिछले कई एपिसोड्स में जेठालाल यानी दिलीप जोशी नहीं दिखाई दिए हैं. इसी पर अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने बात की है.

असित मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दिलीप के शो छोड़ने की खबरों को पूरी तरह बे-बुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें बस लोगों को गुमराह करती हैं. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. असित बोले,
''जब भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर कोई खबर आती है, उसे बहुत ज़्यादा अटेंशन मिल जाती है. कभी-कभी तो फिल्म से जुड़ी मिसलीडिंग खबर को भी लिख दिया जाता है. मगर ईमानदारी से कहूं तो मेरे ऊपर इन खबरों का कोई असर नहीं होता. अगर मैं ऐसी हर अफवाह पर रिस्पॉन्स करने लगूं तो ये कभी खत्म ही नहीं होंगी. हाल ही में जेठालाल शो पर नहीं दिख रहे हैं. क्योंकि उनके कुछ पर्सनल कमिटमेंट्स हैं. मगर इसका ये मतलब नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया. ये हर बार संभव नहीं कि कहानी एक ही किरदार के ईर्द-गिर्द घूमे. लोग कुछ भी सोचना शूरू कर देते हैं. मगर मैं स्टोरीलाइन पर फोकस करता हूं और अफवाहों से दूर रहता हूं.''
असित ने शो के सबसे फेमस किरदार दयाबेन की वापसी पर भी बात की. कहा कि सही समय आने पर ही इस किरदार को वापिस लाया जाएगा. हालांकि आखिरी बार दयाबेन का किरदार शो पर आठ साल पहले दिखा था. इन आठ सालों में भी बगैर इस किरदार के 'तारक मेहता' शो हिट रहा. इसे अच्छी-खासी व्यूवरशिप मिलती रही. फिलहाल शो में घोस्ट थीम की स्टोरी चल रही है.
पिछले कुछ दिनों से बबिता जी का किरदार यानी एक्टर मुनमुम दत्ता भी शो में नज़र नहीं आई हैं. इसलिए लोग कह रहे थे कि दिलीप और मुनमुन दोनों ने शो को छोड़ दिया है. हालांकि उस वक्त भी रिपोर्ट आई कि मुनमुन कुछ समय के लिए किसी और प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं इसलिए वो तारक मेहता में नज़र नहीं आ रहीं. जल्द ही वो इस शो से वापिस जुड़ेंगी.
वीडियो: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पलक सिधवानी ने प्रोड्यूसर पर लगाए थे आरोप, असित मोदी ने क्या कहा?