इंडियन आर्मी (Indian Army) की ऑफेंसिव यानी हमला करने की क्षमता को और धार देने के लिए सेना में एक नई कमांडो यूनिट का गठन हो रहा है. इस यूनिट का नाम भैरव कमांडो (Bhairav Commando) होगा. इस दिशा में सेना काफी तेजी से काम कर रही है. उम्मीद है कि अक्टूबर के आखिर तक भैरव कमांडो का गठन पूरा कर लिया जाएगा. इस यूनिट में 5 बटालियन को शामिल किया जाएगा. आने वाले समय में इन्हें बढ़ाकर 18 किया जाएगा. कुल मिलाकर 23 बटालियन तक बनाने का प्लान है. इन यूनिट्स का काम सीमा पर तुरंत एक्शन लेना होगा. देखें वीडियो.
LOC से LAC तक दुश्मन पर कहर बरपाएंगे ‘भैरव कमांडो’, जानिए स्पेशल फोर्स क्या है खास?
Bhairav Commando Unit का काम होगा किसी भी इमरजेंसी में तुरंत सबसे पहले मौके पर पहुंच कर एक्शन लेना. इसके अलावा ये Drone Warfare जैसी युद्ध कलाओं में भी माहिर होंगे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement