बीते दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धाकड़ समुदाय के दो सदस्यों के बारे में जिक्र किया. जो हाल के महीनों में कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे. उनमें से एक नाम BJP नेता मनोहरलाल धाकड़ का था. लेकिन जीतू पटवारी के बयान से धाकड़ समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने रतलाम में उनके काफिले पर हमला कर दिया.
'धाकड़ कांड' के जिक्र पर भड़का धाकड़ समुदाय, MP कांग्रेस अध्यक्ष के काफिले को घेरकर की तोड़फोड़
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष Jitu Patwari 'वोट चोर-गद्दी छोड़' जनजागरण पदयात्रा में शामिल होने के लिए रतलाम पहुंचे थे. इस दौरान धाकड़ समाज के लोगों ने उन्हें घेर लिया. आरोपियों ने काले झंडे दिखाए और पटवारी के काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया.
_(1).webp?width=360)

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी 'वोट चोर-गद्दी छोड़' जनजागरण पदयात्रा में शामिल होने के लिए रतलाम पहुंचे थे. इस दौरान धाकड़ समाज के लोगों ने उन्हें घेर लिया. धाकड़ समाज के लोग काले झंडे लेकर कांग्रेस नेता का विरोध करने पहुंचे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने काले झंडे दिखाए और पटवारी के काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया.
इसके बाद पटवारी अपनी गाड़ी से उतरे और कथित हमलावरों को शांत कराया. उन्होंने कहा उनकी टिप्पणी ‘धाकड़’ समुदाय के खिलाफ नहीं थी. आगे बताया कि जिन दो लोगों के नामों का जिक्र उन्होंने अपने भाषण के दौरान किया था. उनमें से एक नाम BJP नेता मनोहरलाल धाकड़ का था. जो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करते हुए पकड़े गए थे.
क्या कहा था पटवारी ने?मध्यप्रदेश के भिंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने पटवारी ने कहा था,
मंदसौर में हाइवे पर आपने वो धाकड़ कांड सुना था, BJP के नेता का. उनसे बड़ा कांड मंदसौर के BJP नेता ने आज फिर कर दिया है. थोड़े दिन में आपको सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो मिलेंगे.
हालांकि, उन्होंने नेता का नाम स्पष्ट नहीं किया और न ही उनके बारे में कोई जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस की नई मुसीबत, जीतू पटवारी पर लगा POCSO, रेप पीड़िता पर बड़बोलापन भारी पड़ा!
कांग्रेस ने BJP पर लगाए आरोपमध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि BJP द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर जानलेवा हमला करवाया गया. आगे कहा,
हैरानी की बात है कि BJP का मंडल अध्यक्ष स्वयं इस हमले के समय मौके पर मौजूद था.
वहीं, हमले के बाद पटवारी ने कहा कि BJP सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से घबरा चुकी है और बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही है.
ASP राकेश खाखा ने बताया कि एक कांग्रेस नेता की शिकायत के आधार पर पूर्व जौरा जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़ और मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वायरल वीडियो वाले मनोहर धाकड़ ने अब क्या सफाई दी है?