आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
गणेश विसर्जन के लिए गए थे, गाड़ी पलट गई, चार युवकों की मौके पर ही मौत
पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम मंडल में गणेश विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में शामिल एक ट्रैक्टर अचानक पलट गया. इस घटना में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 30 अगस्त की है. पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम मंडल में गणेश विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में शामिल एक ट्रैक्टर अचानक पलट गया. बताया गया कि घटना में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों की पहचान तिरुमाला नरसिम्हा मूर्ति (35), कदियम दिनेश (9), इवाना सत्यनारायण (58) और गुरुजू मुरली (38) के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए शख्स का नाम कंचारला प्रसाद है. 26 साल के कंचारला का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल वाली सड़क करीब 20 फीट चौड़ी बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर चदलावदा नागमणि मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बाद में नरसापुरम सरकारी अस्पताल का भी दौरा किया, जहां पर उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने हादसे पर गहरा शोक जताया. इस दौरान मरने वालों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया. प्रशासन ने दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: Karnataka: क्या गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की गई?