The Lallantop

वॉइट हाउस में पूछा गया ‘गौतम अडानी’ पर सवाल, पीएम नरेंद्र मोदी क्या बोल गए?

PM Modi US Visit: पीएम Narendra Modi से पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के साथ बैठक में Gautam Adani के खिलाफ मामले पर चर्चा हुई?

post-main-image
पीएम ने कहा कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं, न ही बात करते हैं. (फोटो- ANI/PTI)

दो दिनों के अमेरिका के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की. अमेरिका से भारतीयों की डिपोर्ट किए जाने और ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ की चर्चाओं के बीच दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की. मोदी और ट्रंप ने मुलाकात के बाद मीडिया के सवाल लिए. इस दौरान पीएम मोदी से अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के बारे में सवाल पूछा गया (PM Narendra Modi US Visit Gautam Adani question). जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि, "किसी व्यक्ति विशेष पर चर्चा नहीं हुई.”

वॉइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के बारे में सवाल किया गया. पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बैठक में गौतम अडानी के खिलाफ मामले पर चर्चा हुई. सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष पर चर्चा नहीं हुई. अडानी पर सवाल को टालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“सबसे पहले, भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम' है. हम दुनिया को एक परिवार मानते हैं और मैं हर भारतीय को अपना परिवार मानता हूं.”

पीएम ने आगे कहा कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं, न ही बात करते हैं.

अमेरिका के साथ मिलकर मानव तस्करी खत्म करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवैध अप्रवासी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि भारत अमेरिका में रह रहे "सत्यापित अवैध" लोगों को वापस लेगा. पीएम मोदी ने कहा,

"जो लोग दूसरे देशों में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. जहां तक ​​भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं, अगर वो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है."

पीएम मोदी ने आगे कहा,

"हमारे लिए ये यहीं तक सीमित नहीं है. ये सामान्य परिवारों के लोग हैं. उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं और उनमें से ज्यादातर ऐसे होते हैं जिन्हें गुमराह करके यहां तक लाया जाता है. इसलिए, हमें मानव तस्करी की इस पूरी व्यवस्था पर हमला करना चाहिए. अमेरिका और भारत को मिलकर इस तरह के तंत्र को जड़ से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए ताकि मानव तस्करी खत्म हो जाए."

अमेरिका F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को F35 स्टील्थ फाइटर विमान उपलब्ध कराएगा. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,

"इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे. हम भारत को F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का रास्ता साफ कर रहे हैं. 2017 में, मेरे प्रशासन ने Quad सुरक्षा साझेदारी को पुनर्जीवित किया.”

ट्रंप ने अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच मजबूत सहयोग की पुष्टि की और कहा कि इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता बनाए रखना वास्तव में महत्वपूर्ण है.

वीडियो: दुनियादारी: पिछली बार हाउडी मोदी, इस बार पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर क्या होगा?