The Lallantop

ऑपरेशन सिंदूर: 'आकाशतीर' ने पाकिस्तानी ड्रोन्स को दिखवाई जमीन, पुर्जा-पुर्जा भारत में बना

एक ओर जहां चीन में बने एयर डिफेंस सिस्टम के भरोसे लड़ाई लड़कर पाकिस्तान ने मुंह की खाई है. वहीं भारत में बने आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देकर देश को गौरवान्वित किया है.

post-main-image
आकाशतीर ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष में कमाल कर दिया (India Today)

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष में स्वदेशी रक्षा तकनीक ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. भारत में बने ‘आकाशतीर’ ने पाकिस्तानी हमलों के बीच जो कमाल कर दिखाया है, उससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. इसे बनाने वाले BEL ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है,

BEL को ये एलान करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने युद्ध के मैदान में अपनी क्षमता साबित की है. आकाशतीर के ग्राउंड बेस्ड डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई दुस्साहस को कठिन बना दिया.

कंपनी ने आगे लिखा, “इस सिस्टम ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया और भारत को मजबूत एयर डिफेंस प्रदान किया.” 

क्या है आकाशतीर?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, आकाशतीर AI से संचालित नेक्स्ट जनरेशन एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे DRDO, ISRO और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मिलकर बनाया है. यह न सिर्फ दुश्मन की गतिविधियों को ट्रैक करता है बल्कि उन पर सटीक हमला भी करता है. इतना ही नहीं, 99.9 प्रतिशत की सटीकता के साथ हवाई हमलों को बेअसर करने में भी इसे महारत हासिल है. 

BEL ने बताया कि यह डिफेंस सिस्टम भारतीय सेना को हवा में होने वाली हर गतिविधि की स्पष्ट जानकारी देता है. इससे सेना की सबसे छोटी इकाइयां भी आसानी से समझ सकती हैं कि हवा में क्या हो रहा है. आकाशतीर फ्रंटलाइन पर तैनात जवानों को तेजी से सही फैसले लेने में मदद करता है और अपने ही विमानों को निशाना बनाने से भी रोकता है.

मेड इन इंडिया

आकाशतीर का एक-एक पुर्जा भारत में डिजाइन किया गया और बनाया गया है. यह भारतीय हथियार दुनिया भर की बेस्ट एआई संचालित एयर डिफेंस सिस्टम को टक्कर देने का माद्दा रखता है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें तुरंत प्रतिक्रिया देने की क्षमता है. दुश्मन की मिसाइलें हो, ड्रोन्स या फिर लड़ाकू विमान. ये उन्हें तुरंत पहचान लेता है और पलक झपकते ही तबाह कर देता है. इसमें एआई संचालित तकनीक है, जो तुरंत डेटा एनालिसिस करती है और युद्ध में बदले हालात के साथ तत्काल फैसला लेने में सक्षम होती है. आधुनिक दौर की जंग में किसी भी मुश्किल चुनौती से निपटने में इसका कोई तोड़ नहीं है.

कहां-कहां है तैनात?

आकाशतीर भारत के सेंसिटिव बॉर्डर्स पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहा है. इनमें एलओसी के अलावा चीन से लगी एलएसी भी शामिल है. पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष ने आकाशतीर की अभूतपूर्व क्षमताओं को दिखाया है, जिससे सारे देश को यह भरोसा हो गया है कि जब तक सीमा पर आकाशतीर तैनात है, तब तक दुश्मन भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकता. सुरक्षा का अभेद्य कवच होने के अलावा यह आत्मनिर्भर भारत के स्वाभिमान का भी प्रतीक बन गया है.

वीडियो: 'संदिग्ध' काम में लगा था पाकिस्तानी अफसर, भारत सरकार ने तुरंत देश छोड़ने का आदेश दे दिया