The Lallantop

खराब AQI से होती है फेफड़ों की बीमारी? सरकार ने कहा- 'कोई ठोस डेटा नहीं है'

ये बयान गुरुवार, 18 दिसंबर को भाजपा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी के सवाल के जवाब में दिया गया. बाजपेयी ने पूछा था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक AQI में लंबे समय तक संपर्क से फेफड़ों में फाइब्रोसिस जैसी बीमारियां हो रही हैं, जिनमें फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है.

Advertisement
post-main-image
निर्देशों को लागू करने के लिए भी मॉनिटरिंग मैकेनिज्म स्थापित किया गया है. (फोटो- PTI)

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच केंद्र सरकार ने संसद में एक बड़ा बयान दिया है. पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि AQI और फेफड़ों की बीमारियों के बीच कोई ठोस या निर्णायक डेटा उपलब्ध नहीं है, जो इनके बीच सीधा संबंध स्थापित कर सके. हालांकि, मंत्री ने ये स्वीकार किया कि वायु प्रदूषण सांस संबंधी बीमारियों और इससे जुड़ी समस्याओं को ट्रिगर करने वाला एक फैक्टर जरूर है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये बयान गुरुवार, 18 दिसंबर को भाजपा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी के सवाल के जवाब में दिया गया. बाजपेयी ने पूछा था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक AQI में लंबे समय तक संपर्क से फेफड़ों में फाइब्रोसिस जैसी बीमारियां हो रही हैं, जिनमें फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है. साथ ही, उन्होंने पूछा था कि क्या दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों के फेफड़ों का लचीलापन (इलास्टिसिटी) अच्छे AQI वाले शहरों के लोगों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो गया है. 

सांसद ने आगे जानना चाहा कि क्या सरकार के पास दिल्ली-एनसीआर के लाखों निवासियों को पल्मोनरी फाइब्रोसिस, सीओपीडी, एम्फिसीमा, कम होती फेफड़ों की कार्यक्षमता और लगातार गिरती इलास्टिसिटी जैसी घातक बीमारियों से बचाने का कोई समाधान है.

Advertisement

मंत्री के जवाब में इन दावों पर कोई पुष्टि नहीं की गई, और कहा गया कि इसके संबंध के लिए कोई ठोस रिसर्च या डेटा नहीं है. हालांकि, सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदमों का जिक्र किया. मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने जवाब में बताया,

“वायु प्रदूषण सांस संबंधी बीमारियों और उनसे जुड़े रोगों को ट्रिगर करने वाला एक प्रमुख कारक है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस डेटा उपलब्ध नहीं है जो AQI लेवल और फेफड़ों की बीमारियों के बीच सीधा संबंध स्थापित करता हो.”

x
संसद में सरकार का जवाब.

मंत्री ने ये भी बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने NCR और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 के तहत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की स्थापना की है. इसका उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की समस्याओं के बेहतर समन्वय, अनुसंधान, पहचान और समाधान करना है. आयोग को एक्ट के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों को एयर क्वालिटी में सुधार के लिए उपाय करने तथा निर्देश जारी करने की पावर दी गई है.

Advertisement

सरकार ने बताया कि CAQM प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सभी प्रमुख हितधारकों को शामिल कर रहा है. आयोग ने अब तक इलाके में वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए 95 वैधानिक निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों को लागू करने के लिए भी मॉनिटरिंग मैकेनिज्म स्थापित किया गया है.

सरकार के मुताबिक CAQM ने एनसीआर में प्रदूषण करने वाली गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय मानकों की तुलना में काफी सख्त मानक लागू किए हैं. इन निर्देशों की सख्ती से निगरानी की जाती है, और समय-समय पर इनकी प्रगति की समीक्षा की जाती है. साथ ही आगे के आदेश और निर्देश जारी किए जाते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली वायु प्रदूषण कम करने का बीजिंग मॉडल सरकार को क्यों नहीं दिखता?

Advertisement