The Lallantop

अब बिहार में पत्रकारों को मिलेगी 15 हजार रुपये पेंशन, चुनाव से 2 महीने पहले नीतीश का एलान

Bihar Journalist Pension: घोषणा करते हुए Nitish Kumar ने पत्रकारों के लिए कई बातें कहीं. बोले- 'हम लोग पत्रकारों की सुविधाओं का शुरू से ख्याल रख रहे हैं.' लेकिन ये पेंशन किन पत्रकारों को मिलेगी, ये भी जानना जरूरी हो जाता है.

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार ने ये घोषणा की है. (फोटो- PTI)

बिहार चुनाव के नजदीक आते ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने राज्य के पत्रकारों को मिल रही पेंशन की राशि छह हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये महीने कर दी है. नीतीश कुमार ने ऐसे पत्रकारों के पति या पत्नियों को मिलने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ाई है, जिनकी मौत हो चुकी है. ये राशि उन्होंने बढ़ाकर तीन हजार से 10 हजार रुपये महीने कर दी है.

Advertisement

पत्रकारों और उनके परिवार वालों को ये राशि ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंश योजना’ के तहत दी जाती है. नीतीश कुमार का कहना है कि पेंशन की बढ़ोतरी का निर्देश उन्होंने विभाग को दे दिया है. उन्होंने ये घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा,

लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. हम लोग पत्रकारों की सुविधाओं का शुरू से ख्याल रख रहे हैं. ताकि वो निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और रिटायरमेंट के बाद सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.

Advertisement
किन पत्रकारों को मिलती है पेंशन?

अगर कोई भी पत्रकार कुछ जरूरी पात्रताओं को पूरा करता है, तो उसे ये पेंशन मिल सकती है. क्या हैं ये पात्रताएं? पत्रकार बिहार का रहने वाला हो. प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया में काम करते हुए उसे कम से कम बीस साल का अनुभव हो. उम्र 60 साल या उससे ज्यादा हो. वो रिटायर हो चुका हो और उसे किसी भी तरह की पेंशन योजना (जैसे सरकारी पेंशन) का लाभ ना मिलता हो.

इसके अलावा, पत्रकार सूचना जनसंपर्क विभाग (IPRD) द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए. उसका सर्टिफिकेट राज्य सरकार द्वारा वेरिफाइड होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में अपराध नहीं कम कर पाई नीतीश सरकार?

Advertisement

बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले NDA सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. नीतीश सरकार 1 अगस्त से बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा भी कर चुकी है.  नीतीश कुमार ने बताया कि जुलाई महीने के लिए जो बिल आएगा, उस पर ये रियायत दी जाएगी.

वहीं, जून के महीने में सरकार ने पेंशन की राशि बढ़ाने की घोषणा की थी. इससे पहले, वृद्धजनों, विकलांगजनों और विधवा महिलाओं को पेंशन के रूप में 400 रुपये प्रतिमाह मिलते थे. अब इस राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.

वीडियो: नीतीश ने किया फ्री बिजली का ऐलान, तेजस्वी ने ये फोटो लगा दी

Advertisement