मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का हाल बेहाल हो चुका है. इंग्लैंड ने सिर्फ इस टेस्ट ही नहीं बल्कि सीरीज पर पकड़ मजबूत कर ली है. मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के फैसलों की काफी आलोचना हो रही है. खासतौर पर गेंदबाजी को लेकर. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सवाल उठाया है कि क्या गिल सारे फैसले खुद ही ले रहे हैं, वो टीम के सीनियर्स या कोच से इनपुट नहीं ले रहे हैं.
गिल की कप्तानी को लेकर मांजरेकर ने उठाए गंभीर सवाल, बोले- 'सबने पीछे हटना ही बेहतर समझा...'
मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर को शुभमन गिल ने देर से गेंदबाजी दी. सुंदर को 68 ओवर बाद गेंद मिली और उन्होंने भारत के लिए अहम विकेट हासिल किया.
.webp?width=360)
शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को बहुत देरी से अटैक पर लगाया था, जबकि सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी. इस भारतीय ऑलराउंडर को 68 ओवर तक एक भी ओवर नहीं दिया गया. इसी दौरान तीसरे विकेट के लिए जो रूट और ओली पोप के बीच एक बड़ी साझेदारी हो गई थी. जब सुंदर को ओवर मिला तो उन्होंने दो विकेट लेकर कप्तान को गलत साबित कर दिया. गिल के ऐसे ही फैसलों को देखकर मांजरेकर हैरान हैं. उन्होंने जियो हॉटस्टार पर कहा,
क्या हम मान लें कि ये फैसले सिर्फ शुभमन गिल ने लिए थे? करियर के इस मुकाम पर आप ये उम्मीद करते हैं कि उन्हें कहीं से कुछ सुझाव तो मिल ही रहे होंगे… या फिर ऐसा है कि उन्होंने बतौर बल्लेबाज़ इतना अच्छा कर लिया है कि सबने पीछे हटना ही बेहतर समझा, ये सोचते हुए कि ये प्लेयर अब अपने ज़ोन में आ रहे हैं.'
मांजरेकर ने आगे कहा,
मुझे नहीं दिख रहा है कि हर कोई इस तरह के कदम से सहमत हैं. बुमराह, केएल राहुल, या गंभीर ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोच रहे होंगे कि वॉशिंगटन से गेंदबाजी नहीं करानी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें - मैनचेस्टर में भारतीय गेंदबाज दिखे बेदम, ड्राइविंग सीट पर इंग्लैंड, कैसे टालेंगे हार?
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर 83 ओवर फेंके और केवल तीन विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने 52 ओवर में चार विकेट झटके. मांजरेकर ने कहा कि भारत को अपने स्पिनर्स का सही इस्तेमाल करना होगा, तभी वो वापसी कर पाएगा. उन्होंने कहा,
एक एरिया जहां भारत सुधार कर सकता था, वह है बॉलिंग कॉम्बिनेशन. तेज गेंदबाजों ने लगभग 82 ओवर में सिर्फ तीन विकेट लिए, जबकि स्पिनरों ने 52 ओवर में चार विकेट झटके. यह एक ऐसा पहलू है जिसे दोबारा सोचने की जरूरत है. हालांकि, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन खास रहा उन्होंने आखिर तक दिल से गेंदबाजी की, यह देखना अच्छा लगा.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रन की लीड हासिल की. इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने चार, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2, वहीं मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लिया.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है