Baahubali की रिलीज के 10 साल पूरे होने पर SS Rajamouli ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की थी. बताया कि 'बाहुबली' की एक और फिल्म लाने जा रहे हैं. पिछले दोनों पार्ट्स को जोड़कर एक लंबी फिल्म के रूप में रिलीज करेंगे. इस प्रोजेक्ट को Baahubali: The Epic नाम दिया गया है. मगर Book My Show पर इसने जबरदस्त भौकाल मचा दिया. मात्र 2 हफ्तों में इसका इंट्रेस्ट मीटर 1 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. ‘बाहुबली- द एपिक’ सबसे तेजी से इस आंकड़े तक पहुंचने वाली फिल्म बन गई है. देखें वीडियो.
प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज से महीनों पहले 'पुष्पा' और 'जवान' को पछाड़ दिया
'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स को एक साथ रिलीज़ किया जाएगा. जिसकी लंबाई तकरीबन 5 घंटे 27 मिनट होगी. री-रिलीज में भी इस फिल्म ने इतिहास बनाना शुरू कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement