लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने फिर से नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बाद से वो कई बार राज्य सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. इस बार भी उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.
'दुख है ऐसी नाकाम सरकार का समर्थन करता हूं', चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को खरी-खरी सुनाई
Chirag Paswan ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.

चिराग पासवान ने कहा कि प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिख रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चिराग ये बातें उसी सरकार की आलोचना में कह रहे थे, जिसका हिस्सा खुद उनकी पार्टी भी है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया. उन्होंने कहा,
मुझे इस बात का दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका है. यहां बिहारी सुरक्षित नहीं हैं. जरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाएं.
आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में हत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जिन-जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा. प्रशासन या तो लीपा-पोती में लगा हुआ है या तो अपराध रोक पाना इनके बस में नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'हां, मैं चुनाव लड़ूंगा...', विधायकी लड़कर ही मानेंगे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जनसभा में किया एलान
इससे पहले 23 जुलाई को चिराग पासवान ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की प्रशंसा की थी. उन्होंने प्रशांत किशोर को ईमानदार नेता बताते हुए कहा कि जो जाति, पंथ या धर्म के बजाय राज्य के बारे में सोचता है, उसका स्वागत होना चाहिए.
चिराग से इस बारे में भी पूछा गया कि क्या प्रशांत ने उनके 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के नारे को हाईजैक किया. इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता, प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं.
वीडियो: चिराग पासवान ने NDA नेताओं पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए क्या कहा?