Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara का क्रेज आग की तरह फैला है. फिल्म ने Mohit Suri का कमबैक करवा दिया. इस फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर डाली थी. ‘सैयारा’ के साथ एक और ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों से ऐसे वीडियो आ रहे हैं. लड़के-लड़कियां फिल्म के सीन, गाने देखकर बुरी तरह रो रहे हैं. कोई अपने चेहरे को कुर्सी के गद्दे में छुपा रहा है. कोई स्क्रीन के सामने आकार फूट-फूटकर रो रहा है. दूसरा पक्ष इसे क्रिंज कह रहा है. देखें वीडियो.
'सैयाारा' से पहले दिलजले आशिकों पर बनी 5 फिल्में, जो लोगों को खूब रुला गईं
इस लिस्ट में सलमान खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement