The Lallantop
Logo

'पुष्पा 2' में रोल से नाराज फहाद फासिल बोले- "उसके बारे में बात नहीं करना चाहता"

फैन्स भी इस बात से नाराज थे कि मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के किरदार को बड़ा दिखाने के लिए फहाद का मजाक बना दिया था. इस पर पहली बार बोले फहाद फासिल.

Advertisement

Fahadh Faasil को देश के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं. जब Allu Arjun की Pushpa में उनकी कास्टिंग हुई तब लोग काफी एक्साइटेड हो गए. लोगों का लगा कि दमदार एक्टर्स का क्लैश देखने को मिलेगा. फिल्में रिलीज हुईं, खासकर Pushpa 2 पब्लिक निराश हो गई. लोगों को लगा कि दोनों फिल्मों में फहाद के टैलेंट को बर्बाद कर दिया गया. फहाद का इंटरव्यू देखकर लगता है कि वो भी ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइज से नाराज ही हैं. उसमें फहाद ने अपनी फिल्मों के बारे में काफी कुछ बताया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement