महाराष्ट्र के नासिक जिले में छह साल की श्रेया भगत रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. वो अपने तीन साल के भाई आयुष भगत को राखी बांधने के लिए काफी उत्साहित थी. लेकिन रक्षाबंधन के दिन श्रेया को अपने भाई के मृत शरीर की कलाई पर राखी बांधनी पड़ी, जब उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था. आयुष की एक रात पहले तेंदुए के हमले में जान चली गई थी.
बहन ने मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी, रक्षाबंधन से पहले 3 साल के आयुष को उठा ले गया था तेंदुआ
Nashik News: 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन तीन साल के आयुष भगत का अंतिम संस्कार किया गया. इससे ठीक पहले आयुष की बहन श्रेया भगत ने उसके मृत शरीर की कलाई पर राखी बांधी. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए.

घटना नासिक शहर के बाहरी इलाके में पड़ने वाले वाडनेर रेंज रोड इलाके के दुमाला गांव की है. टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की खबर के मुताबिक, भगत परिवार का कहना है कि आयुष शुक्रवार, 8 अगस्त की रात अपने घर के पास खेल रहा था. तभी एक तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे ले गया.
परिवार वालों को इसके बारे में कुछ देर तक पता ही नहीं चला. लेकिन जब आयुष बहुत समय तक घर नहीं लौटा, तो उन्हें शक हुआ. जब उन्हें अहसास हुआ कि आयुष बाहर नहीं है, तब घबराए परिवार वालों ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी. तलाश के दौरान उन्हें पास के टमाटर के खेत में खून के धब्बे मिले. ऐसे में वो आयुष का नाम पुकारते हए खेत में गए. लेकिन वो दिखा ही नहीं.

ये भी पढ़ें- शादी में बिन बुलाए आ धमका तेंदुआ, जान बचाकर भागे दूल्हा-दुल्हन
कुछ ही देर में गांव वाले भी खोजबीन में जुट गए. एक ग्रामीण ने घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को भी दी. फॉरेस्ट गार्ड अनिल अहिरराव ने TOI को बताया,
अंधेरे में आयुष की तलाश के लिए 10 से ज्यादा वन कर्मियों की एक टीम तैनात की गई थी. वन विभाग ने उसका पता लगाने के लिए थर्मल ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया. रात 11.45 बजे ड्रोन ने भगत परिवार के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में तेंदुए को देखा.
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही ग्रामीण उस खेत की तरफ दौड़े, तेंदुआ भाग गया. वहीं पर आयुष का शव मिला, जिसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे. अगली सुबह यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन आयुष का अंतिम संस्कार किया. इससे ठीक पहले आयुष की बहन श्रेया भगत ने उसके मृत शरीर की कलाई पर राखी बांधी. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए.
वीडियो: खान सर ने रक्षाबंधन पर क्या रिकॉर्ड बनाकर सबको चौंकाया?