The Lallantop

'वॉर 2' में शाहरुख या सलमान नहीं, बल्कि इस स्टार का खतरनाक कैमियो होगा!

पहले खबर आई थी कि 'वॉर 2' के एंड क्रेडिट सीन में ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नज़र आएंगे. मगर ऐसा नहीं होगा. मेकर्स ने अब अलग प्लान बनाया है.

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2' का हिंदी वर्ज़न तमिल और तेलुगु वाले वर्ज़न से बड़ा होगा.

Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2, YRF Spy Universe की सबसे ऐम्बिशियस फिल्मों में से एक है. इसे बड़ा बनाने में मेकर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने लगातार इस बात को टीज़ किया कि ये इस यूनिवर्स की एक अहम फिल्म है. यही वजह है कि कुछ दिन पहले खबर उड़ी थी कि ‘वॉर 2’ के एंड क्रेडिट सीन में Shah Rukh Khan और Salman Khan भी नज़र आएंगे. ये दोनों इस यूनिवर्स में पठान और टाइगर के किरदार निभाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि एंड क्रेडिट सीन में ये दोनों ऋतिक के किरदार कबीर से मिलने आएंगे. मगर ऐसा नहीं होने वाला. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ में सलमान और शाहरुख का कैमियो नहीं होगा. बल्कि उनकी जगह Bobby Deol को इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया:

'वॉर 2' में टाइगर या पठान नज़र नहीं आएंगे. हालांकि फिल्म के कुछ अहम सीन्स में उनके नाम का इस्तेमाल किया जा सकता है. 'वॉर 2' का एंड क्रेडिट सीन YRF स्पाय यूनिवर्स के अगले चैप्टर 'अल्फा' के लिए बिल्ड-अप होगा. आदित्य चोपड़ा इस कहानी को आगे लेकर जाना चाहते हैं. वो तीनों स्टार्स को साथ लाने जैसा कोई गिमिक नहीं करना चाहते. वो इन तीनों स्टार्स की यूनियन को एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए बचा रहे हैं, जिस पर अभी काम चल रहा है.

Advertisement

सोर्स ने आगे जोड़ा:

'वॉर 2' के ज़रिए आदित्य चोपड़ा, बॉबी देओल को इस यूनिवर्स में लाने वाले हैं. बॉबी को तगड़े तरीके से इंट्रोड्यूस किया जाएगा. वो आगे की टाइमलाइन में एक अहम विलेन साबित होंगे. आदित्य चोपड़ा लीक से हटकर सोचते हैं, इसलिए 'अल्फा' की दो फीमेल लीड आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की जगह वो विलेन बॉबी देओल की झलक दिखाने वाले हैं.

‘अल्फा’ इस स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल एक्शन फिल्म है. आलिया और शरवरी एजेंट्स के रोल में नज़र आएंगी. वहीं बॉबी फिल्म के मेन विलेन होंगे. शिव रवैल के निर्देशन में बन रही ‘अल्फा’ को 25 दिसम्बर 2025 से सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. बाकी ‘वॉर 2’ की बात करें तो इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम रोल्स में दिखाई देंगे. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली ये सोलो फिल्म नहीं है. इसका सीधा क्लैश लोकेश कनगराज और रजनीकांत की ‘कुली’ से है. विदेशों में हुई एडवांस बुकिंग में ‘वॉर 2’, ‘कुली’ से काफी पीछे चल रही है. इंडिया में ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग की खिड़की 10 अगस्त से खुली है.              
 
  

Advertisement

वीडियो: India-Pakistan तनाव से बदलेगा Pathaan 2 और War 2 का मिजाज, YRF स्पाई यूनिवर्स में अब क्या होगा?

Advertisement