SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 इंडियन सिनेमा की सबसे ऐम्बिशियस फिल्मों में से है. RRR से मिली ख्याति के बाद राजामौली के इस प्रोजेक्ट पर इंटरनेशनल ऑडियंस की भी नजर है. महेश बाबू के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया. राजामौली ने एक नोट भी शेयर किया. बताया कि वो नवंबर में फिल्म की पहली झलक लॉन्च करेंगे. काफी समय से हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हमें पता है कि आप इसके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं. लेकिन इस फिल्म की कहानी और पैमाना इतना बड़ा है कि सिर्फ तस्वीरों या प्रेस कॉन्फ़्रेंस से इसे ठीक से बयान नहीं किया जा सकता. देखें वीडियो.
राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 का टाइटल और कहानी सामने आ गई
राजामौली ने अनाउंस किया कि वो नवंबर 2025 में इस फिल्म की पहली झलक लॉन्च करेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement