The Lallantop

'सबके बॉस तो हम हैं...', राजनाथ सिंह ने ट्रंप का नाम तो नहीं लिया, लेकिन सुना बहुत दिया

Rajnath Singh ने कहा कि कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस मानते हैं और भारत की तेज तरक्की उन्हें पसंद नहीं आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोशिश की जा रही है कि भारतीय सामान विदेशों में महंगा हो जाए, ताकि वहां के लोग ना खरीद सकें.

Advertisement
post-main-image
मध्य प्रदेश के रायसेन में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस मानते हैं और भारत का तेजी से आगे बढ़ना उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश की जा रही है कि भारत में बनने वाला सामान विदेशों में महंगा हो जाए, ताकि वहां के लोग खरीद ना सकें. राजनाथ सिंह ने कहा कि इन सबके बावजूद एक दिन भारत दुनिया की बड़ी ताकत बनकर रहेगा.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार, 10 अगस्त को मध्य प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने रायसेन में आज BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) की नई रेल कोच फैक्ट्री का आधारशिला रखा. इस दौरान उन्होंने कहा,

कुछ लोग हैं, जो भारत का विकास जितनी तेजी के साथ हो रहा है, उन्हें रास नहीं आ रहा है. उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. 'सबके बॉस तो हम हैं,' भारत कैसे इतनी तेजी के साथ बढ़ रहा है... ये कोशिश की जा रही है, कुछ ऐसा किया जाए ताकि भारत में भारतवासियों के हाथों से चीजें तैयार होती हैं वो दुनिया के देशों में जाएं तो उन देशों में बनने वाली चीजों से वो महंगी हो जाए. ताकि भारत की धरती पर, भारतवासियों के हाथों से बनी हुई चीजें जब महंगी हो जाएंगी, तो दुनिया के लोग उसे नहीं खरीदेंगे. यह कोशिश की जा रही है. लेकिन बहनों-भाइयों भारत जितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भारत को अब दुनिया की कोई ताकत विश्व की एक बड़ी शक्ति बनने से रोक नहीं सकती है.

Advertisement

उन्होंने भारत के डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए कहा,

जहां तक रक्षा क्षेत्र का प्रश्न है... हवाई जहाज, हथियार, प्लेटफॉर्म्स, जो भी हो, सबकुछ हम दुनिया के दूसरे देशों से खरीदते थे... अब हम इनमें से बहुत सारी चीजें ना केवल भारत की धरती पर बना रहे हैं, ना केवल भारतवासियों के हाथों से बना रहे हैं, ना केवल हम अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं, बल्कि हम दुनिया के दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट करने का काम कर रहे हैं. उनके पास भी हम भेज रहे हैं. दुनिया के देश हमारे सामान को खरीदने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

जब मोदी जी पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री बने थे. उस समय भारत के डिफेंस आइटम, रक्षा उत्पाद की चीजें दुनिया के देशों को केवल 600 करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट होती थी. जो दुनिया के दूसरे देशों के लोग खरीदते थे. बहनों-भाइयों आपको जानकर खुशी होगी अब हम 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का डिफेंस आइटम एक्सपोर्ट कर रहे हैं. ये है भारत की ताकत. ये नए भारत का यह नया रक्षा क्षेत्र है.

रायसेन में भूमि पूजन समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि यहां स्थापित होने वाले प्रोजेक्ट में रेल के डिब्बों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा रेलवे से जुड़े अन्य उत्पाद भी यहीं तैयार किए जाएंगे. रक्षा मंत्री के अनुसार, करीब 1,800 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाला यह प्रोजेक्ट लगभग दो सालों में तैयार हो जाएगा.

दरअसल, 6 अगस्त को डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया. इससे पहले भी ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा पेनल्टी लगाई थी. इस तरह उन्होंने भारत पर कुल 50 पर्सेंट टैरिफ लगा दिया है.

वीडियो: 'भारत-चीन सीमा विवाद जल्द सुलझे...', राजनाथ सिंह की अपील पर चीन ने क्या रणनीति बताई?

Advertisement