The Lallantop

माओवादियों ने अमित शाह से लगाई गुहार, "15 फरवरी तक सुरक्षाबलों को रोक दे सरकार ..."

Maoists ask Amit Shah for time: माओवादियों ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों से अपने-अपने राज्यों में तलाशी अभियान बंद करने को कहा है, ताकि उनके सदस्य बिना किसी झगड़े या हिंसा के आत्मसमर्पण कर सकें.

Advertisement
post-main-image
गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 तक की समय सीमा तय की है. (सांकेतिक फोटो: आजतक)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों से पत्र लिखकर अपील की है कि 15 फरवरी, 2026 तक कार्रवाई रोक दी जाए, ताकि उनके सदस्य बिना किसी झगड़े या हिंसा के आत्मसमर्पण कर सकें. पत्र में लिखा गया कि सामूहिक रूप से इस फैसले पर पहुंचने में कुछ वक्त लगेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, माओवादियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपने-अपने राज्यों में तलाशी अभियान बंद करने को कहा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि अगर सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान रोक दिए जाएं, तो उनके सदस्यों का आत्मसमर्पण संभव हो सकेगा. 

विशेष क्षेत्रीय समिति के प्रवक्ता अनंत के हस्ताक्षर वाला यह पत्र 22 नवंबर को जारी किया गया और 24 नवंबर को सार्वजनिक हुआ. पत्र में अनंत ने कथित तौर पर लिखा, 

Advertisement

हम अपनी पार्टी की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्य कॉमरेड सोनू के उस फैसले का समर्थन करते हैं जिसमें उन्होंने हथियार त्याग कर सशस्त्र संघर्ष को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया.

अनंत का इशारा मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​सोनू की तरफ था. जिन्होंने अक्टूबर में फडणवीस सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के माओवादी संगठनों के भीतर से आत्मसमर्पण का सिलसिला शुरू हो गया. पिछले हफ़्ते, आंध्र प्रदेश में एक मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली नेता माड़वी हिड़मा को मारा गया.

ये भी पढ़ें: ‘दंतेवाड़ा नक्सल अटैक’ के मास्टरमाइंड भूपति ने हथियार डाले, 60 नक्सली भी आए सरेंडर करने

Advertisement

पत्र में कथित तौर पर आगे लिखा गया, 

हम, एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्रीय समिति) हथियार त्यागकर सरकार के पुनर्वास कार्यक्रम को स्वीकार करना चाहते हैं. हालांकि, हम तीनों राज्य सरकारों से समय देने की अपील करते हैं…सामूहिक रूप से इस फैसले पर पहुंचने में कुछ समय लगेगा. हमें अपने साथियों से सलाह लेने और उन्हें यह खबर पहुंचाने के लिए समय चाहिए.

पत्र में सरकार से एमएमसी के फैसले को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित करने की भी अपील की गई. पत्र में कहा गया है, “हमारे साथियों के लिए देश-दुनिया की रोजाना खबरें जानने का यही सबसे अच्छा तरीका है... हमारे पास कम्युनिकेशन का कोई और जरिया नहीं है.” बताते चलें कि गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 तक की समय सीमा तय की है. 

वीडियो: क्या भारत से नक्सली खत्म होने वाले हैं? वायरल हो रही चिट्ठी में क्या लिखा है?

Advertisement