The Lallantop

दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या

Huma Qureshi के भाई Asif के रिश्तेदारों का कहना है कि दोनों लड़कों ने इससे पहले भी स्कूटी लगाने को लेकर आसिफ से झगड़ा किया था.

Advertisement
post-main-image
हूमा कुरैशी के भाई आसिफ कुरैशी (PHOTO-India Today)

दिल्ली से बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर हुमा कुरैशी के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप दो लड़कों पर है जिनकी उम्र 18 और 19 साल बताई जा रही है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं. दोनों लड़के सगे भाई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पार्किंग को लेकर पहले विवाद हुआ. निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में 7 अगस्त की देर रात आसिफ ने दोनों आरोपियों को स्कूटी गेट के सामने हटाने को कहा. इसी दौरान दोनों ने आसिफ पर हमला कर दिया. इस विवाद में पहले उज्जवल ने आसिफ कुरैशी पर हमला किया. फिर बाद में गौतम ने भी आसिफ ओर हमला किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

ि
आरोपी उज्जवल और गौतम (PHOTO-AajTak)

मृतक आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी और रिश्तेदारों के मुताबिक आसिफ का पहले भी इन दोनों से पार्किंग और स्कूटी लगाने को लेकर विवाद हो चुका है. 7 अगस्त की रात जब आसिफ काम से घर लौटे सामने पड़ोसी यानी उज्जवल और गौतम की स्कूटी लगी हुई थी. आसिफ ने उन्हें स्कूटी गेट के सामने से हटाने को कहा. आसिफ की पत्नी के मुताबिक दोनों ने स्कूटी हटाने की बजाए आसिफ से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसी दौरान उन्होंने आसिफ पर किसी नुकीली चीज से हमला किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आसिफ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

(यह भी पढ़ें: पार्किंग विवाद में शख्स की गोली मारकर हत्या, फिर भीड़ ने 3 को पीट-पीटकर मार डाला!)

आसिफ के रिश्तेदारों का कहना है कि दोनों लड़कों ने इससे पहले भी स्कूटी लगाने को लेकर आसिफ से झगड़ा किया था. आसिफ के रिश्तेदार जावेद बताते हैं कि दोनों ने जानबूझकर झगड़ा किया ताकि आसिफ पर हमला कर सकें. उन्होंने इससे पहले भी आसिफ पर हमला किया था. दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसिफ जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई हैं. हुमा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर से सिनेमा जगत में डेब्यू किया था. 

वीडियो: Bihar में खाना खाने गए, पार्किंग के चक्कर जान चली गई

Advertisement

Advertisement