पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक भाजपा समर्थक की गर्भवती बेटी के पेट पर लात मारने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि ये हमला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सदस्यों ने किया. TMC ने आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि भाजपा के अंदरूनी कलह के कारण हमला हुआ.
पश्चिम बंगाल: 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी, BJP ने TMC पर आरोप लगाए हैं
पीड़ित परिवार ने कहा है कि एक स्थानीय TMC नेता के सहयोगी उनके घर में घुस आए थे. जब उनकी आठ महीने की गर्भवती बेटी ने हस्तक्षेप किया, तो उन पर हमला किया गया.

रिपोर्ट है कि 7 अगस्त को कूच बिहार जिले के दिनहाटा ब्लॉक के सलमारा इलाके में, भाजपा समर्थक जयंती बर्मन ने कहा कि स्थानीय तृणमूल ‘प्रधान’ के सहयोगी उनके घर में घुस आए थे. जब उनकी आठ महीने की गर्भवती बेटी पूरबी बर्मन ने हस्तक्षेप किया, तो उन पर हमला किया गया. जयंती बर्मन ने पत्रकारों को बताया,
उन्होंने हमारे घर पर हमला किया. जब गुंडों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की, तो मेरी बेटी मुझे बचाने आई. उन्होंने उसके पेट पर लात मारी और उसे जमीन पर पटक दिया. वो दर्द से बेचैन हो गई.
उन्होंने दावा किया कि इसके बाद उन लोगों ने घर में तोड़फोड़ की और बच्चे के जन्म के लिए बचाए गए एक लाख रुपये लूट लिए. हमलावरों ने परिवार को इलाज कराने से भी रोक दिया. उन्होंने कहा,
भाजपा ने गंभीर आरोप लगाएउन्होंने बाजार में एम्बुलेंस रोक दी और उसे हमारे घर नहीं आने दिया. जब पुलिस आई, तो वो हमें अस्पताल ले गए.
भाजपा ने कहा है कि पूरबी बर्मन की हालत गंभीर है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है,
TMC ने क्या कहा?मोहिला-विरोधी TMC ने बंगाली महिलाओं का जीना दुश्वार कर दिया है. ये वही पार्टी है जो सत्ता में बने रहने के लिए बलात्कार को हथियार बनाती है, संदेशखली की भयावह घटना से लेकर कस्बा की घटना तक. अब, कूचबिहार के दिनहाटा में TMC के गुंडों ने एक आठ महीने की गर्भवती महिला के पेट में लात मारी. वो अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
स्थानीय तृणमूल नेता बिशु धर ने कहा कि उन्हें तोड़फोड़ की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इसमें शामिल थे. उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक विवाद के चलते आम लोगों ने ही हमला किया. उन्होंने कहा,
लोग सुवेंदु अधिकारी से नाराज हैं. क्योंकि वो ममता बनर्जी को गाली दे रहे हैं, जिन्होंने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए ये सब होगा. इन छोटे नेताओं पर हमले होंगे.
धर ने भाजपा पंचायत सदस्यों को भी ‘सतर्क रहने’ की चेतावनी दी. उन्होंने कहा,
ये नेता राजनीति के नाम पर पैसा लूट रहे हैं. उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.
ये भी पढ़ें: सुवेंदु अधिकारी बोले, "सबका नहीं, जो साथ है बस उसका विकास", अब देनी पड़ गई सफाई
सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हुआ था हमलाइस हफ्ते की शुरुआत में कूचबिहार में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ था. भाजपा ने इसके लिए TMC को जिम्मेदार ठहराया था. TMC ने आरोपों को सुनियोजित नाटक बताकर खारिज कर दिया था.
वीडियो: फर्जी आधार कार्ड के साथ बंगाल में रह रही थी बांग्लादेशी एक्ट्रेस शांता पॉल गिरफ्तार