पार्किंग विवाद में शख्स की गोली मारकर हत्या, फिर भीड़ ने 3 को पीट-पीटकर मार डाला!
Bihar के Aurangabad में Jharkhand के चार युवकों का Car Parking के लिए एक दुकानदार से झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई. फिर भीड़ ने भी पिटाई शुरू कर दी. चार लोग मारे गए.
.webp?width=210)
बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) में पार्किंग के लिए शुरू हुए विवाद (car parking dispute) में चार लोगों की मौत हो गई. गाड़ी पार्क करने को लेकर एक दुकानदार और पांच युवकों के बीच बहस शुरू हो गई थी. जिसके बाद एक युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी. गोली एक ग्रामीण को लगी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी युवकों को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई की. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक सपना गौतम ने बताया है कि तकनीकी सबूतों के आधार पर मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में दो FIR दर्ज हुई हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में पांच सौ रूपए के लिए दोस्त की हत्या, फिर चाकू से आंख निकाल ली
Parking के लिए लड़ाईघटना 15 जनवरी की शाम की है. नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर पांच युवक एक भोजनालय पर रूके. पांचो युवक झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले थे. इनके नाम हैं- मुजाहिद राईन, अरमान अंसारी, चमन मंसूरी, वकील अंसारी और अजीत शर्मा.
ये सब कार से सासाराम की तरफ जा रहे थे. भोजनालय पर कार पार्किंग को लेकर इनकी दुकानदार से बहस हो गई. विवाद बढ़ा तो इनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और दुकानदार पर गोली चला दी. गोली 60 साल के एक स्थानीय बुजुर्ग रामशरण चौहान को लगी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए. फिर पांचों युवकों को बंधक बना लिया गया. आरोप के अनुसार, गुस्साई भीड़ ने मुजाहिद, चमन और अरमान को पीट-पीट कर मारा डाला. इन तीनों की उम्र तीस साल के आसपास बताई जा रही है. बाकी दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार: रील्स बनाने से मना करने पर पति की हत्या, मायके वालों के साथ पत्नी हिरासत में